भोपाल

MPPSC 2023 प्रीलिम्स की कट ऑफ लिस्ट जारी, देखें

कुल 229 पदों के लिए एमपी पीसीएससी प्रीलिम्स एग्जाम 17 दिसंबर 2023 को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था

भोपालJan 18, 2024 / 07:29 pm

Shailendra Sharma

MPPSC Prelims Result 2023 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। ये परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को आयोजित की गई थी और जो भी अभ्यार्थी एमपी पीसीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आयोग (MPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आयोग ने प्रीलिम्स एग्जाम 2023 की फाइनल आंसर-की और कट-ऑफ भी जारी की है।

MPPSC 2023 की कट ऑफ लिस्ट जारी
MPPSC 2023 की कट ऑफ की जो लिस्ट आयोग द्वारा जारी की गई है उसमें GEN कैटेगिरी का 81, SC कैटेगिरी का 75, ST कैटेगिरी का 71 एवं OBC कैटेगिरी का 79 पर चयन हुआ है। जो भी अभ्यार्थी अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं वो निम्न स्टेप के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं..

स्टेप 1- सबसे पहले एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- होम पेज पर, ‘Whats-New’ में ‘Preliminary Exam Result – State Service Examination 2023 Dated 18/01/2024’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- रिजल्ट की पीडीएफ खुल जाएगी, इसमें Ctrl+F टाइप करके अपना रोल नंबर सर्च करें।
स्टेप 4- पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

यह भी पढ़ें

Ram Mandir Pran Pratishtha : मोदी सरकार ने 22 जनवरी को किया छुट्टी का ऐलान, आदेश जारी

17 दिसंबर 2023 को हुई थी परीक्षा
बता दें कि कुल 229 पदों के लिए एमपी पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम 17 दिसंबर 2023 को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था। ये परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी। पहली शिफ्ट में जनरल स्टडी का पेपर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और सामान्य अभिरूचि टेस्ट का पेपर दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक चला था। मेन्स एग्जाम के लिए कुल 5589 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं।

यह भी पढ़ें

ये हैं रामलला के वो वस्त्र जो 32 साल पहले छुपाकर ले आया था ये शख्स, आज भी वैसी ही है चमक

Hindi News / Bhopal / MPPSC 2023 प्रीलिम्स की कट ऑफ लिस्ट जारी, देखें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.