scriptMPPSC Prelims 2024: पहली बार परीक्षा देने जा रहे हैं, तो ध्यान से पढ़ लें लोक सेवा आयोग के ये नियम वरना, नहीं मिलेगी एंट्री | MPPSC Prelims 2024 rules and Guideline for students madhya pradesh public service commission | Patrika News
भोपाल

MPPSC Prelims 2024: पहली बार परीक्षा देने जा रहे हैं, तो ध्यान से पढ़ लें लोक सेवा आयोग के ये नियम वरना, नहीं मिलेगी एंट्री

पेपर लीक की खबर के खंडन के बाद अब परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही आयोजित की जा रही है। MPPSC Prelims 2024 में 110 पदों के लिए 1.50 लाख ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

भोपालJun 23, 2024 / 07:33 am

Sanjana Kumar

MPPSC 2024 Exams

MPPSC Prelims Exam 2024

MPPSC Prelims 2024: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 पूरे प्रदेश में रविवार 23 जून को होने जा रही है।इस बीच शुक्रवार 21 जून की रात सोशल मीडिया पर पेपर लीक की चर्चा सुनकर एक बार तो अभ्यर्थी परेशान हो गए। वहीं शनिवार 22 जून को एक पेपर भी सामने आ गया। इस पेपर ने परीक्षा की तैयारी और नौकरी की उम्मीद किए बैठे अभ्यर्थियों की धड़कने बढ़ा दीं। हालांकि बाद में पड़ताल में सामने आया कि ये किसी संस्था द्वारा तैयार किया गया मॉडल पेपर है। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की और पेपर लीक की खबर को भ्रामक करार दिया। जिसके बाद अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली।

अपने निर्धारित समय पर परीक्षा

पेपर लीक की खबर के खंडन के बाद अब परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही आयोजित की जा रही है। बता दें कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 (MPPSC Prelims) में 110 पदों के लिए 1.95 लाख आवेदन आए थे।

इन पदों पर होगी भर्ती

डिप्टी कलेक्टर के 15, डीएसपी के 22, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त के 7 और वाणिज्यिक कर निरीक्षक के 10 सहित 110 पदों के लिए परीक्षा होगी।

पहले 28 अप्रैल को होना था Prelims

बता दें कि MPPSC Exam 2024 में Prelims की परीक्षा पहले 28 अप्रैल 2024 को होनी थी। लेकिन लोक सभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने MPPSC Exam 2024 की Prelims परीक्षा पोस्टपोंड कर दी थी। बाद में आयोग ने नई तारीख जारी कर MPPSC Exam 2024 की Prelims परीक्षा के लिए नई तारीख का ऐलान करते हुए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके बाद MPPSC Exam 2024 की Prelims परीक्षा 23 जून 2024 को निर्धारित की गई। 110 पदों के लिए आयोजित की जाने वाली MPPSC Exam 2024 की Prelims परीक्षा में 1 लाख 95 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।

जूते-मोजे पहनकर गए तो नहीं मिलेगी एंट्री

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की इस प्रारंभिक परीक्षा में अगर आप पहली बार जा रहे हैं तो पढ़ं लें ये नियम

  1. एक घंटे पहले अपने सेंचर पर पहुंचें।
  2. यहां कड़ी तलाशी के बाद ही आप अंदर जा सकेंगे।
  3. इलेक्ट्रोनिक डिवाइस मोबाइल, घड़ी ना ले जाएं।
  4. जूते मोजे नहीं स्लीपर या सेंडल पहनकर जा सकते हैं।
  5. चेहरे को कवर कर के ना जाएं, एंट्री नहीं मिलेगी।
  6. बालों को बांधने के लिए क्लचर/बक्कल आदि का यूज न करें।
  7. चश्मा, टोपी, बेल्ट, पर्स/वॉलेट आदि न ले जाएं।
  8. एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, एक आईडी कार्ड जरूर रख लें।
  9. 9.30 बजे प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
  10. 10 बजे OMR शीट वितरित की जाएंगी।
  11. परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली परीक्षा 10 से 12 बजे।
  12. दूसरी पारी दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। 2.15 बजे OMR शीट बांटी जाएंगी। परीक्षा दोपहर 2.15 से 4.15 तक रहेगी।

Hindi News / Bhopal / MPPSC Prelims 2024: पहली बार परीक्षा देने जा रहे हैं, तो ध्यान से पढ़ लें लोक सेवा आयोग के ये नियम वरना, नहीं मिलेगी एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो