भोपाल

MPPSC परीक्षा 2025 के लिए शुरू हुए आवेदन, ये है आखिरी तारीख, देखें पूरी डिटेल

MPPSC EXAM 2025 : मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख से लेकर एडमिट कार्ड तक की पूरी जानकारी.. अभी देखें।

भोपालJan 06, 2025 / 09:34 am

Avantika Pandey

MPPSC EXAM 2025

MPPSC Exam 2025 : मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उमीदवार ऑनलाइन माध्यम से 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। सुधार विंडो 8 जनवरी से 19 जनवरी तक खुली रहेगी। उमीदवारों को आवेदन पत्र को संपादित करने के लिए प्रति सत्र 50 रुपए का सुधार शुल्क देना होगा।
ये भी पढें – गुना में दबंगों ने दंपती को पेशाब पिला डंडे से पीटा, पूर्व मंत्री ने कहा ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’

इस दिन मिलेगा प्रवेश पत्र

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 का आयोजन 16 फरवरी को किया जाएगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र(MPPSC Exam 2025 Admit card) 11 फरवरी को जारी किए जाएंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहला पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा और दूसरा- दोपहर 2:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक होगा।
ये भी पढें – टाइगर स्टेट में बाघिन का करंट से शिकार, घसीटकर ले गए शव

158 पदों पर होगी भर्ती

परीक्षा(MPPSC Exam 2025) के जरिए आयोग 158 पदों पर भर्ती करेगा। इनमें डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, नायब तहसीलदार, विकासखंड अधिकारी, मुय नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य पद शामिल हैं। सामान्य वर्ग के उमीदवारों को पंजीकरण करने के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणियों के उमीदवारों को 250 रुपए शुल्क देना होगा।

Hindi News / Bhopal / MPPSC परीक्षा 2025 के लिए शुरू हुए आवेदन, ये है आखिरी तारीख, देखें पूरी डिटेल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.