भोपाल

MPPEB Recruitment : 2500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, आज से आवेदन शुरु, जानें नियम

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने एमपीपीईबी वर्ग-3 परीक्षा के लिए सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और अन्य पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई है।
 

भोपालAug 01, 2022 / 01:27 pm

Faiz

MPPEB Recruitment : 2500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, आज से आवेदन शुरु, जानें नियम

भोपाल. मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार के लिए काम की खबर है। दरअसल, मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने एमपीपीईबी वर्ग-3 परीक्षा के लिए सब इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन और अन्य पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। सोमवार 1 अगस्त यानी आज से इन रिक्त पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल की आदिकारिक वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले अधिसूचना ध्यान से पढ़ें।

दरअसल MPPEB द्वारा 2557 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिये अधिसूचना पढ़कर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2022 से शुरू हो गई है। वहीं, उम्मीदवार अंतिम तिथि समाप्त होने तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2022 घोषित की गई है।

 

यह भी पढ़ें- चयनित शिक्षकों के लिए खुशखबरी : 15 हजार से ज्यादा पदों पर होने वाली है भर्ती, तैयारी शुरू


MPPEB ग्रुप 3 अधिसूचना 2022

-परीक्षा का नाम- समूह 3

-पद का नाम- उप अभियंता, ड्राफ्ट्समैन और अन्य पद

-रिक्ति- 2557

-मोड- ऑनलाइन मोड

-आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 01 अगस्त 2022

-आवेदन करने की अंतिम तिथि- 16 अगस्त 2022

-नौकरी स्थान- मध्य प्रदेश

-आधिकारिक वेबसाइट- www.peb.mp.gov.in


विस्तृत रिक्तियां

-पदों का नाम– पदों की संख्या

-सीधी भर्ती— 2198

-संविदा भर्ती —-111

-बैकलॉग भर्ती — 248

-कुल रिक्तियां —2557


MPPEB समूह 3 आयु सीमा:

-न्यूनतम आयु सीमा: 18 वर्ष

-अधिकतम आयु सीमा: 40 वर्ष


आवेदन शुल्क:

-सामान्य श्रेणी – रु 500/-

-SC/ ST/ OBC/ PWD- रु 250/-

-भुगतान का प्रकार: ऑनलाइन के माध्यम से


चयन प्रक्रिया:

-लिखित परीक्षा (प्रारंभिक, मुख्य)

-साक्षात्कार (इंटरव्यू)


वेतनमान

-चयनित उम्मीदवारों को 5,200/- से रु.20,220/- + ग्रेड पे रु. संबंधित बोर्ड से 1,900/- प्रति माह रुपये का वेतन मिल रहा है।


परीक्षा तिथि अपडेट

-परीक्षा 24 सितंबर 2022 से शुरू होगी परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

-पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 2:30 से 5:30 तक आयोजित की जाएगी।

-सुबह की शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7:00 बजे रखा गया यानी उम्मीदवार को सुबह 7:00 बजे केंद्र पर पहुंचना जरूरी है।

-दूसरे शिफ्ट के लिए उम्मीदवार 12:30 बजे तक केंद्र पर जरूर पहुंचे।

राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीढ़ी और रीवा में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

 

अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो

Hindi News / Bhopal / MPPEB Recruitment : 2500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, आज से आवेदन शुरु, जानें नियम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.