इस तरह से रखी जाएगी नजर
एआइ यह जांचेगा कि किसी विशेष शहर या परीक्षा केंद्र में उमीदवारों की संया असामान्य तो नहीं है। ● फेस रिकग्निशन तकनीक से सुनिश्चित होगा कि परीक्षा देने वाला उमीदवार वही है जिसने आवेदन किया था ● एआइ मॉनिटर करेगा कि सवाल हल करने में कितना समय लिया।महत्वपूर्ण परीक्षा शेड्यूल 2025
● स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा- 15 फरवरी ● महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा- फरवरी ● सहायक वर्ग-03 भर्ती- मार्च ● माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा- मार्च ● महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रवेश परीक्षा- जून