भोपाल

इंतजार खत्म, एमपी में फरवरी की इस तारीख से शुरु होंगी भर्ती परीक्षाएं

MPESB Vacancy: ऑनलाइन परीक्षा के दौरान उमीदवारों की हर गतिविधि पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की नजर होगी।

भोपालJan 05, 2025 / 11:03 am

Astha Awasthi

MPESB Vacancy

MPESB Recruitment Exam: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल इस साल 15 भर्ती और 5 प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करेगा। ऑनलाइन परीक्षा के दौरान उमीदवारों की हर गतिविधि पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की नजर होगी। यदि किसी उमीदवार का प्रदर्शन संदिग्ध पाया जाता है, तो उसकी जांच की जाएगी।

इस तरह से रखी जाएगी नजर

एआइ यह जांचेगा कि किसी विशेष शहर या परीक्षा केंद्र में उमीदवारों की संया असामान्य तो नहीं है। ● फेस रिकग्निशन तकनीक से सुनिश्चित होगा कि परीक्षा देने वाला उमीदवार वही है जिसने आवेदन किया था ● एआइ मॉनिटर करेगा कि सवाल हल करने में कितना समय लिया।

ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कम आएगा ‘बिजली बिल’


महत्वपूर्ण परीक्षा शेड्यूल 2025

● स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा- 15 फरवरी

● महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा- फरवरी

● सहायक वर्ग-03 भर्ती- मार्च

● माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा- मार्च
● महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रवेश परीक्षा- जून

प्रवेश परीक्षाएं

● पीएटी प्रवेश परीक्षा- मई

● एनिमल हसबेंडरी और डेयरी डिप्लोमा परीक्षा- मई

● प्री नर्सिंग और मिडवाइफरी टेस्ट- जून

● बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग परीक्षा- जून

Hindi News / Bhopal / इंतजार खत्म, एमपी में फरवरी की इस तारीख से शुरु होंगी भर्ती परीक्षाएं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.