कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के पास कुछ नया नहीं बचा, इसलिए आंदोलन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है। उद्योग के क्षेत्र में भी काफी कम हो रहा है, लेकिन कांग्रेसियों के पास करने के लिए कुछ काम नहीं है। इसलिए इस तरह से आंदोलन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- स्कूलों का समय बदला, कड़ाके की ठंड के चलते कलेक्टर के आदेश, सीवियर कोल्ड वेव का अलर्ट जारी
कमलनाथ बोले- घोटाले का प्रदेश बना एमपी
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ विधानसभा पहुंचे। कांग्रेस के घेराव पर उन्होंने कहा, एमपी घोटाले का प्रदेश बन गया है। हर योजना में घोटाला हो रहा है। जिधर देखो उधर घोटाला ही नजर आता है। यह भी पढ़ें- Patrika Raksha Kavach Abhiyan : ठगी का ये तरीका आपके होश उड़ा देगा, पीड़ित खुद दे देता है मुंह मांगी