भोपाल

एमपी में कटौती बंद, आज से लगातार 24 घंटे मिलेगी भरपूर बिजली

MP will get ample electricity for 24 hours from today आज से लगातार 24 घंटे मिलेगी भरपूर बिजली

भोपालOct 28, 2024 / 03:01 pm

deepak deewan

MP will get ample electricity for 24 hours from today

मध्यप्रदेश में इस बार दिवाली की रौनक कुछ ज्यादा रहेगी। दीपोत्सव के मौके पर मकान, दुकान रोशन बने रहेंगे, बिजली सप्लाई बाधित नहीं होगी। बिजली कंपनियों ने प्रदेशवासियों को दिवाली की सौगात देते हुए त्योहार पर कटौती नहीं करने का फैसला लिया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने तो लगातार 6 दिनों तक निर्बाध बिजली सप्लाई का फैसला किया है। इससे पहले कंपनी ने 5 दिनों तक मेंटेनेंस का काम रोककर बिजली सप्लाई जारी रखने का निर्णय लिया था लेकिन पर्व को देखते हुए अधिकारियों ने एक दिन और बढ़ा दिया।
ज्योति के महापर्व पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जबर्दस्त मेहरबानी दिखाते हुए सोमवार को ही मेंटेनेंस का काम बंद कर दिया। राजधानी भोपाल में पूर्व घोषित कटौती नहीं की गई और सुबह से सभी इलाकों में बिजली सप्लाई लगातार जारी है। इससे पहले कंपनी ने धनतेरस से मेंटनेंस बंद रखकर 24 घंटे बिजली सप्लाई जारी रखने की बात कही थी लेकिन एक दिन पहले से ही मेंटेनेंस का काम बंद कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : लगातार 4 दिनों की छुट्टी घोषित, बंद रहेंगे ऑफिस, सरकार ने जारी किए आदेश

यह भी पढ़ें : एमपी बीजेपी के वरिष्ठ नेता का नौकर से कुकर्म केस में बड़ा अपडेट, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के अनुसार सिटी सर्किल द्वारा रविवार को शट डाउन शेड्यूल जारी ही नहीं किया गया। इससे स्पष्ट हो गया था कि सोमवार को मेंटेनेंस नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि त्योहार के मौके पर अब 6 दिनों तक कटौती नहीं करने का फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें : एमपी में 62 साल से बढ़ेगी सेवानिवृत्ति की उम्र, हाईकोर्ट के स्टे के बाद सक्रिय हुई सरकार

इससे पूर्व मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी ने दिवाली को देखते हुए धनतेरस से भाई दूज तक यानि 5 दिनों तक मेंटेनेंस का काम बंद रखने का निर्णय लिया था जिससे बिजली सप्लाई बाधित न हो। अब दिवाली के मौके पर लोगों को 6 दिनों तक 24 घंटे निर्बाध बिजली मिल सकेगी।

Hindi News / Bhopal / एमपी में कटौती बंद, आज से लगातार 24 घंटे मिलेगी भरपूर बिजली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.