क्या कहता है मौसम विभाग?
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का मानना है कि एमपी में वेस्टर्न डिस्टबेंस का असर साफ दिख रहा है। जिस वजह से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। वर्तमान में राजस्थान के ऊपर लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। जिसके चलते बारिश और ओले गिरने की संभावना बनी हुई है।
कैसा रहेगा कल का मौसम
25 दिसंबर: ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में कोहरा रहेगा। 26 दिसंबर: भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, सागर, दमोह, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा, खरगोन, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर में बारिश हो सकती है।
27 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम
श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, सागर, रायसेन, भोपाल, शाजापुर, सीहोर, देवास, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढूर्णा, नरसिंहपुर में सर्द हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ये भी पढ़ें- एमपी के भोपाल-इंदौर में छाई धुंध, 27 दिसंबर तक कई जिलों में बारिश और ठंड का अलर्ट
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर महीने में बारिश का ट्रेंड पिछले 10 सालों से चला आ रहा है। इस साल फिर से मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। छिंदवाड़ा में शनिवार को बारिश हुई थी। इसके बाद से बादल छाए हुए हैं। ऐसा ही कुछ नजारा भोपाल का भी है। यहां भी सुबह से ही बादल छाए हैं।
पिछले कई सालों से दिसंबर में बारिश का ट्रेंड
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर महीने में बारिश का ट्रेंड पिछले 10 सालों से चला आ रहा है। इस साल फिर से मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। छिंदवाड़ा में शनिवार को बारिश हुई थी। इसके बाद से बादल छाए हुए हैं। ऐसा ही कुछ नजारा भोपाल का भी है। यहां भी सुबह से ही बादल छाए हैं।