भोपाल

MP Weather: एमपी में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, 4 दिनों तक बारिश-कोहरे-ओले का अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। जिसके चलते राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में बादल छाए हुए है। वहीं, भिंड और सीहोर में बारिश का असर देखने को मिली।

भोपालDec 24, 2024 / 03:23 pm

Himanshu Singh

MP Weather: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज इन दिनों बिगड़ा हुआ है। सोमवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों बादल छाए रहे। कई जिलों में मंगलवार को भी बादल छाए हुए हैं। सुबह से ही भिंड और सीहोर जिले में बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की ओर से राजधानी भोपाल समेत 21 जिलों में बारिश-कोहरे-ओले का अलर्ट जारी किया गया है।

क्या कहता है मौसम विभाग?


मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का मानना है कि एमपी में वेस्टर्न डिस्टबेंस का असर साफ दिख रहा है। जिस वजह से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। वर्तमान में राजस्थान के ऊपर लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। जिसके चलते बारिश और ओले गिरने की संभावना बनी हुई है।

कैसा रहेगा कल का मौसम


25 दिसंबर: ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में कोहरा रहेगा।

26 दिसंबर: भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, सागर, दमोह, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा, खरगोन, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर में बारिश हो सकती है।

27 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम

श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, सागर, रायसेन, भोपाल, शाजापुर, सीहोर, देवास, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढूर्णा, नरसिंहपुर में सर्द हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें- एमपी के भोपाल-इंदौर में छाई धुंध, 27 दिसंबर तक कई जिलों में बारिश और ठंड का अलर्ट

पिछले कई सालों से दिसंबर में बारिश का ट्रेंड


मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर महीने में बारिश का ट्रेंड पिछले 10 सालों से चला आ रहा है। इस साल फिर से मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। छिंदवाड़ा में शनिवार को बारिश हुई थी। इसके बाद से बादल छाए हुए हैं। ऐसा ही कुछ नजारा भोपाल का भी है। यहां भी सुबह से ही बादल छाए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / MP Weather: एमपी में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, 4 दिनों तक बारिश-कोहरे-ओले का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.