मौसम विभग के अनुसार, शुक्रवार 4 अक्टूबर को प्रदेश के लगभग सभी जिलों का मौसम साफ रहेगा, जबकि राजधानी
भोपाल समेत कई जिलों में धूप खिली रहेगी। हालांकि, कम दबाव का क्षेत्र बनने से आगामी 24 घंटे के दौरान मौसम एक बार फिर करवट लेगा। इसी के चलते सूबे के कई इलाकों में कल यानी 5 और 6 अक्टूबर को एमपी में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं। जबकि, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों में हल्की और मध्यम बारिश भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें- ये तो गजब हो गया! देवी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को बांटी जा रही ईसाई धर्म की पुस्तकें! वायरल हुआ वीडियो अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से ठंड की एंट्री
मौसम विभाग की माने तो अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से प्रदेश के बड़े हिस्से में तापमान में कमी नजर आने लगेगी। इसके साथ ही महीने के आखिरी हफ्ते तक प्रदेशभर में गुलाबी ठंड पड़ने लगेगी। बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों की खरीफ की फसलें खराब होने की कगार पर आ गई थीं।