ये भी पढें – मालदार ‘सौरभ’ की डायरी कहां ? जिसमें दर्ज है भाजपा-कांग्रेस के 17 विधायकों के नाम
तीन दिन तक ऐसा ही मौसम
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में प्रदेश में बारिश या अत्यधिक ठंड पड़ने की संभावना नहीं है। अभी तीन दिन तक ऐसे ही मौसम रहेगा। इसके बाद ठंड बढ़ेगी। हालांकि 15 जनवरी तक मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। इसके बाद हवाओं के प्रभाव से ठंड दोबारा बढ़ने के संकेत हैं। ये भी पढें – विंटर अलर्ट : जानलेवा सर्दी, तीन दिन में 100 को हार्ट अटैक उन्होंने बताया कि राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री के बीच और अधिकतम तापमान 18 से 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। फिलहाल दिन के समय हल्की धूप खिलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल रही है, लेकिन सुबह और रात के समय ठंडक का असर बरकरार है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदेश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक कोहरा भी छा सकता है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है। इससे ठंडक बढ़ सकती है।