वहीं, भोपाल स्थित मध्य प्रदेश मौसम विभाग की मानें तो राज्य के गुना, टीकमगढ़ जिलों में सबसे ज्यादा गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा। यहां रात के समय भी लू चलेगी। हालात इतने बिगड़ने की संभावना है कि यहां लोगों के कूलर और एसी तक काम न करें। लगातार अधिकतम तापमान बना रहने के कारण घरों में रहने वाले बीमार लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित होने की ज्यादा संभावना है। इसके अलावा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, दमोह, सागर, छतरपुर, निवाड़ी जिलों में भीषण गर्मी पड़ेगी। यहां रात में लू चलने की संभावना तो नहीं है, पर गर्म हवाओं का दौर यहां भी जारी रहेगा। उपरोक्त सभी जिलों में सूरज की धूप स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है, इसलिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें- Double Murder Case : पिता और भाई की हत्या कर भागी नाबालिग हरिद्वार में कर रही थी पूजा, जानें फिर क्या हुआ
इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
इसके साथ ही उमरिया जिले के अधिकतर इलाकों में दिन के साथ साथ रात में भी लू चलने की संभावना है। वहीं, विदिशा, रायसेन, खंडवा, खरगौन, उज्जैन, देवास, अगरमालवा, कटनी, जबलपुर, मंडला, पन्ना जिलों में कुछ स्थानों पर सूरज की धूप के कारण लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित होगा। तापमान लगातार अधिकतम बना रहेगा। मौसम विभाग ने इसपर भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : खुदाई में फिर मिल गए दो बड़े अवशेष, आज से भोजशाला में शुरु हुआ GPR और GPS मशीन से सर्वे