भोपाल

MP Weather Update : मानसून के जाते-जाते इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, इस दिन से पड़ेगी ठंड

MP Weather Update : मौसम विभाग ने सोमवार को 9 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। यहां गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग का कहना है कि अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े से प्रदेश में ठंड की शुरुआत हो जाएगी।

भोपालOct 07, 2024 / 10:25 am

Faiz

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश के बाद अब मानसून की विदाई का सिलसिला जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश थमने के बाद से उमस महसूस की जा रही है, जिससे से लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है। रात के वक्त हल्की ठंडक भी बढ़ रही है तो वहीं, मौसम विभाग ने सोमवार को 9 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। यहां गरज-चमक के साथ हल्की बारिश दर्ज होगी।
मध्य प्रदेश के लगभग 34 जिलों से अब तक मानसून की विदाई हो गई है। शनिवार को मध्य प्रदेश के पश्चिमी जिलों से दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन पश्चिम बंगाल के आसपास बने चक्रवात के कारण 7 अक्टूबर को प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। एमपी में बने सिस्टम के चलते ग्वालियर बड़वानी, खरगोन, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, अनूपपुर, सीधी और सिंगरौली में बारिश की संभावना है। हालांकि गरज चमक के साथ बारिश होने की वजह से मौसम में ठंडक घुल जाएगी।
यह भी पढ़ें- T-20 World Cup 2024 : भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत, CM मोहन ने कह दी बड़ी बात

यहां से विदा हुआ मानसूम

हलांकि, मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों से मानसून ने विदाई ले ली है। रविवार शाम तक जिन जिलों से अबतक मानसून आगे बढ़ चुका है, उनमें भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, शाजापुर, इंदौर, खरगोन, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर समेत 34 जिले शामिल है। हालांकि, इनमें से अदिकतर इलाकों में अब उमस महसूस की जा रही है। ऐसे में अब लोगों को ठंड शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े से प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड की शुरुआत हो जाएगी।

Hindi News / Bhopal / MP Weather Update : मानसून के जाते-जाते इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, इस दिन से पड़ेगी ठंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.