5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Weather: गर्मी से तपा भोपाल, टूटा 8 साल का रेकॉर्ड

MP Weather: मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों श्योपुरकलां, उज्जैन, मुरैना, आगर मालवा, निवाड़ी, टीकमगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़ में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
Mp weather update live

Mp weather update live

MP Weather: नौतपा के दूसरे दिन आसमान से आग बरसती प्रतीत हुई। लू और हीटवेव के कहर के सामने लोग बेबस नजर आए। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री दर्ज किया गया। पिछले 10 साल में यह दूसरा मौका है, जब मौसम (MP Weather Update) इतना गर्म रहा है। गर्मी ने भोपाल में पिछले आठ सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गर्मी के कारण लागों का हालबेहाल है। स्थिति यह है कि मॉर्निंग वॉक के समय भी लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। सुबह 5.30 बजे ही शहर का तापमान 30.6 डिग्री दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें: देश में दूसरा सबसे गर्म शहर राजगढ़ 46.3 डिग्री, 28 मई से एक्टिव होगी प्री-मानसून

3 घंटे में 6.6 डिग्री उछला पारा

राजस्थान, गुजरात की तरफ से आ रही गर्म हवाओं के कारण राजधानी भोपाल में में पिछले एक सप्ताह से गर्मी का कहर जारी है। शहर में पारा चढऩे से दिन प्रति दिन गर्मी बढ़ती ही जा रही है। रविवार को शहर में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। सुबह 8.30 बजे यहां का तापमान 35 डिग्री था, जो तीन घंटे बाद ही 11.30 बजे 41.6 डिग्री पर पहुंच गया।

IMD ने जारी किया अलर्ट

भीषण गर्मी को लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों श्योपुरकलां, उज्जैन, मुरैना, आगर मालवा, निवाड़ी, टीकमगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़ में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. तो वहीं इंदौर, ग्वालियर, भिंड, दतिया अशोकनगर, सागर, गुना, शिवपुरी समेत 20 जिलों के लिए लू का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। विभाग का कहना है कि 29 मई से प्री मानसून एक्टीविटी चालू हो जाएंगी, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।

सबसे गर्म रहे ये जिले

मध्य प्रदेश के कई जिलों में फिर से तापमान 44 डिग्री के पार रहा, जिसमें भोपाल, दतिया, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, मुरैना, शाहजहांपुर, टीकमगढ़, रतलाम, नर्मदापुरम, धार, शिवपुरी, खरगोन , दमोह, सतना, नरसिंहपुर, रतलाम, टीकमगढ़, रायसेन, खंडवा, सागर, गुना, मुरैना, नौगांव, भिंड, रीवा, खजुराओं, निवाड़ी, जबलपुर का तापमान सबसे गर्म रहा। गुना का तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है। यहां का तापमान 46.6 डिग्री रहा.

जिसके बाद रतलाम का तापमान 45.8 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में तापमान में और वृद्धि हो सकती है. धार, खंडवा, उज्जैन, गुना, रतलाम, टीकमगढ़, नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है।