भोपाल

सावधान! अब बारिश से ज्यादा आकाशीय बिजली का खतरा, 15 जिलों के लिए अलर्ट जारी

MP Weather Today अब आकाशीय बिजली गिरने की आशंका ज्यादा बढ़ गई है।

भोपालAug 06, 2024 / 09:05 pm

deepak deewan

MP Weather Today MP Weather Madhya Pradesh Rain monsoon system

MP Weather Today MP Weather Madhya Pradesh Rain monsoon system लगातार और तेज बरसात से त्रस्त हो चुके मध्यप्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर आई है। प्रदेश में अगले कुछ दिन भारी बारिश की आशंका कम है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून प्रणाली कुछ कमजोर पड़ी है जिससे अगले एक सप्ताह तक भारी बरसात से बहुत हद तक निजात मिलेगी। हालांकि प्रदेश में दूसरा खतरा गहरा गया है। प्रदेश में अब आकाशीय बिजली गिरने की आशंका ज्यादा बढ़ गई है।
मौसम विभाग भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेद प्रकाश बताते हैं कि मानसून ट्रफ प्रदेश के बिल्कुल ऊपर है। पूर्व-पश्चिमी ट्रफ भी एमपी से गुजर रही है। ऐसे में तेज बारिश होने की संभावना नहीं है। अगले सात दिनोें तक मौसम कुछ ऐसा ही बना रहेगा।
यह भी पढ़ें : एमपी में ढहा बांध, आई जलप्रलय, नदी के दोनों किनारों पर फंसे लोग

मंगलवार को मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल और उपनगर बैरागढ़ में मध्यरात्रि में पानी गिरने का अनुमान जताया है। भोपाल के आसपास के जिलों जैसे विदिशा, रायसेन में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। इनके अलावा बुरहानपुर, खंडवा के ओंकारेश्वर, जबलपुर, दमोह, नरसिंहपुर, कटनी, पन्ना, सतना, मऊगंज, मैहर, सीधी, सिंगरौली में भी रात में बादल बरस सकते हैं।
खास बात यह है कि बरसात से ज्यादा अब आकाशीय बिजली से आफत आने की आशंका है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अब मध्यप्रदेश में बादल बरसेंगे कम, उनकी गरज—चमक ज्यादा होगी। इससे आकाशीय बिजली गिरने के केस बढ़ेंगे। यही कारण है कि मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें : MP Rain – एमपी में स्कूलों की दो दिन की छुट्टी, जारी किया आदेश, पहली से बारहवीं तक की पढ़ाई बंद

मौसम विभाग के अनुसार मैहर, सीधी, मऊगंज, सिंगरौली, सतना, रीवा, पन्ना, शहडोल, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, टीकमगढ, निवाडी, कटनी और उमरिया में बिजली गिरने की आशंका है।
मध्यप्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 1 जून से 05 अगस्त तक औसत से करीब 22 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 19 प्रतिशत ज्यादा जबकि पश्चिमी हिस्से में औसत से 26 प्रतिशत ज्यादा बरसात हुई है।
प्रदेश में 21 जून को मानसून के प्रवेश के साथ ही लगातार पानी गिर रहा है। एमपी में मानसून के 45 दिनों में औसत 24.4 इंच बरसात दर्ज की गई जोकि सीजन की करीब 65 प्रतिशत है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार एमपी के भोपाल, मंडला, सिवनी, नर्मदापुरम सहित 7 जिलों में औसत 30 इंच से ज्यादा बरसात हो चुकी है। इनमें मंडला में सबसे अधिक 36.67 इंच बारिश दर्ज की गई।

Hindi News / Bhopal / सावधान! अब बारिश से ज्यादा आकाशीय बिजली का खतरा, 15 जिलों के लिए अलर्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.