भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के रायसेन, विदिशा, रतलाम और रीवा जिले में नदी नाले उफान पर आ गए हैं, वहीं कई शहरों की निचली बस्तियों में पानी भर गया है। प्रदेश के कुछ हिस्सों का रेल और सड़क मार्ग प्रभावित हुआ है। कई लोग जान जोखिम में डालकर उफनती नदियों को पार करने का प्रयास कर रहे हैं। इधर, मध्यप्रदेश के मौसम विभाग ने भारी से भी बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में जारी बारिश के चलते शुक्रवार को जनजीवन प्रभावित रहा। रतलाम के पास दिल्ली-मुंबई रेल यातायात प्रभावित रहा।
राजधानी से लगे रायसेन और विदिशा जिले में लगातार भारी बारिश के कारण सागर-भोपाल, विदिशा और जबलपुर जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। एनएच-12 रायसेन-जबलपुर भी बंद होने से कई वाहन रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं। इधर, रायसेन के बरेली में बारना नदी के पुल पर करीब 4 फीट पानी आ जाने से यह रास्ता भी पिछले आठ घंटे से बंद है। इधर, बेतवा के उफान पर आने से विदिशा रुट बंद हो गया है। इधर रीवा के सतना, सिंगरौली और पन्ना में भारी बारिश के कारण हालत बिगड़ रहे हैं। यहां पिछले साल की तरह ही फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। निचली बस्तियां जलमग्न हो गई हैं, कई नदी-नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं।
मौसम विभाग बोला- अगले 24 घंटों में आफत की बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में
मानसून है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में ही कहीं तेज कहीं हल्की बारिश का दौर जारी है। अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी है।
भारी से भी बहुत भारी हो सकती है बारिश
भोपाल स्थित मौसम विभाग के मुताबिक नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ और आगर मालवा जिलों में भारी से भी बहुत भारी बारिश की संभावना है।
भारी बारिश की संभावना
मध्यप्रदेश के राजगढ़, शाजापुर, देवास, इंदौर, गुना, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, खरगौन, सीहोर, धार एवं बुरहानपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है।
यहां भारी अलर्ट
मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी के साथ ही राजगढ़, मंदसौर, आगर मालवा और नीमच जिलों के लिए भारी अलर्ट जारी किया है।
यहां अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक रायसेन, गुना, रतलाम, झाबुआ, उज्जैन, शाजापुर और देवास जिलों में अलर्ट जारी किया है।
भारी अलर्ट और अलर्ट इलाकों में बाढ़ का खतरा
मौसम विभाग ने कहा है कि लगादार भारी बारिश से भारी अलर्ट और अलर्ट वाले इलाकों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। इन इलाकों में निचली बस्तियां डूब जाने का खतरा है। जबकि बाढ़ में नुकसान से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
अगले दो दिन रहेगी ये स्थिति
मौसम विभाग की भारी अलर्ट की चेतावनी आने वाले दो दिनों के लिए जारी की गई है। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि इस दौरान हवा की रफ्तार भी अपेक्षाकृत अधिक हो सकती है। लोगों को भारी बारिश के कारण सतर्क रहना चाहिए।
पुल पर पानी हो तो पार न करे
अक्सर नदी और नाले का पानी पुल पर आ जाने के बावजूद लोग इसे पार करने लगते हैं। इस लिए अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती है। इसके अलावा बरसाती नालों और ऐसे स्थानों पर पिकनिक मनाने न जाएं, जहां अचानक पानी बढ़ जाता है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। पहले भी मध्यप्रदेश में महू के पातालपानी, बुदनी के गडरिया नाला, भोपाल के महादेव पानी आदि इलाकों में हादसे हो चुके हैं। जिसमें सैलानियों की मौत भी हो चुकी है।
पूरे प्रदेश का तापमान गिरा
आम तौर पर 36 डिग्री के आसपास रहने वाला प्रदेश का तापमान अब 30 से नीचे आ गया है। पूरे प्रदेश में
मानसून होने के कारण लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई है। रात में लोगों को ठंडक का अहसास होने लगा है। मध्यप्रदेश में सर्वाधिक तापमान ग्वालियर, गुना, खजुराहो नौगांव, दतिया आदि इलाकों में रहता है। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान श्योपुर कला में 35 डिग्री रिकार्ड किया गया। इसके अलावा पूरे प्रदेश में तापमान 30 डिग्री से नीचे आ गया है।
कहां कितनी बारिश
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के आंकड़े के मुताबिक भोपाल में 44.8 मिमी, रायसेन में 208.9 मिमी, धार में 4.5, इंदौर में 5.6, खंडवा में 11.0 और खरगौन में 14.2 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।
-इसके अलावा उज्जैन संभाग के रतलाम में 22.0 मिमी, शाजापुर में 50 मिमी और उज्जैन में 29.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।
-इसके अलावा पिछले साल भीषण बाढ़ से गुजरे रीवा संभाग में इस साल भी हालत गड़बड़ नजर आ रहे हैं। यहां अब तक 6.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। सतना में 15.9, सीधी में 28.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में इन इलाकों को भी भारी अलर्ट पर रहने को कहा है।
-इसके अलावा जबलपुर संभाग के जबलपुर और छिंदवाड़ा में पिछले 24 घंटों के दौरान 7.2 मिमी बारिश हो चुकी है। वहीं मंडला में 32.6, नरसिंहपुर में 19.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।
सागर संभाग के खजुराहो में 47.2 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि सागर में 22.6 और टीकमगढ़ में 22.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। दमोह में 23.0 मिमी बारिश पिछले 24 घंटों के दौरान हो चुकी है।
-ग्वालियर संभाग के गुना में 96.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
-होशंगाबाद संभाग के होशंगाबाद में 41.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
mosam ki jankari mp, weather news in hindi today,current temperature in madhya pradesh,mp weather department,mp monsoon news in hindi,madhya pradesh rain news today,climate of madhya pradesh,monsoon in madhya pradesh 2017, mp weather, mp tempreture, mp flood, mp rain, mp forecast,weather forecast,mp weather report today,climate of madhya pradesh,heavy rain hits states many city,mp monsoon