23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Rain: 28 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी, घरों में रहें

MP Weather: मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, राजगढ़, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर और सिवनी जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
MP Weather

MP Weather

MP Weather: आज से देवों के देव महादेव के प्रिय माह सावन की शुरुआत हो रही है। खास यह है कि माह के पहले सोमवार पर उज्जैन में बाबा महाकाल की पहली सवारी निकलेगी। इसे देखते हुए हुए आषाढ़ के अंतिम दिन रविवार को ही मानसून पर भी 'भोले' का रंग चढ़ा। सावन की तरह झूमकर बरसा। कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश हुई। एक ही दिन में मप्र में बारिश का आंकड़ा 2 प्रतिशत बढ़ गया। 24 घंटे में सिवनी में पौने छह इंच से अधिक तो भोपाल में शाम तक 1.48 इंच बारिश हुई।

बैतूल, नर्मदापुरम, इटारसी, सीहोर, पचमढ़ी सहित कई इलाकों में इतना पानी गिरा कि नदी-नाले उफन गए। सारणी में सतपुड़ा बांध के 7 गेट खोलने पड़े। प्रदेश में अब बारिश की स्थिति सुधरी है। 1 जून से अब तक 12.26 इंच बारिश हुई। यह सामान्य 13.02 इंच से महज पौन इंच ही कम है।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: 10 दिन में जुलाई का कोटा पूरा, 34 जिलों में फिर भारी बारिश की चेतावनी

आज भी अलर्ट जारी

आने वाले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, राजगढ़, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर और सिवनी जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, तो वहीं रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिले में भी हैवी रेन का अलर्ट है।

40 MM से ज्यादा हुई बारिश

शनिवार को भोपाल में दिन का तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। रात का तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। शनिवार को सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में शहर में कुल 40.6 मिमी बारिश हुई, वहीं दिन में सुबह से शाम तक 9 मिमी अतिरिक्त बारिश दर्ज की गई।