भोपाल

MP Weather: ठंड से ठिठुरा मध्यप्रदेश, 8 जिलों में कोहरे का अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है।

भोपालDec 19, 2024 / 07:13 pm

Himanshu Singh

MP Weather: मध्यप्रदेश में लगातार ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। जिसका साफ असर कई जिलों में देखने को मिल रहा है। ठंड का दूसरा दौर 23 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच आ सकता है। साथ ही प्रदेश के उत्तरी हिस्से में चार-पांच दिन घना कोहरा रहने का अनुमान है। पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा है। वहां पर 3.3 डिग्री पारा दर्ज किया गया है। वहीं, कल्याणपुर (शहडोल) में 3.7, मंडला में 4.5, उमरिया में 5.3, और छतरपुर में 5.4 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॉर्ड किया गया है।

एमपी के 8 जिलों में कोहरे का अलर्ट


मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो प्रदेश के ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में हल्के से मध्यम कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 21 दिसंबर को भी प्रदेश इन 8 जिलों में कोहरे का अलर्ट है।
पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के कल्याणपुर (शहडोल), सिवनी में शीत लहर का ज्यादा असर रहा।

मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि शीतलहर का प्रभाव कम हो गया है। अगले चार-पांच दिनों में ठंड का असर कम रहेगा। उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस गुजर रहा है। जिस वजह से बर्फबारी का दौर फिर से शुरु होगा। उत्तरी हवाएं चलने से प्रदेश में कड़ाके की ठंड दोबारा से आएगा।

दिसंबर में ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड


दिसंबर महीने में ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पूरे प्रदेश इस बार जनवरी से ज्यादा ठंडा दिसंबर में है। भोपाल में ठंड ने 58 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बुधवार से प्रदेश में शीतलहर का दौर थम गया है। भोपाल स्थित वन विहार नेशनल पार्क में जनवरों को सर्द से बचाने के लिए हीटर लगाए गए हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / MP Weather: ठंड से ठिठुरा मध्यप्रदेश, 8 जिलों में कोहरे का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.