भोपाल

सर्दी से ठिठुरेगा मध्यप्रदेश, इन शहरों में लुढ़का पारा

MP Weather : मध्यप्रदेश में बदलते मौसम के बीच ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। अब जल्द ही लोगों को ठिठुरन का अहसास होने लग जाएगा क्योंकि ग्वालियर समेत कई शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचने लगा है।

भोपालOct 22, 2024 / 09:42 am

Avantika Pandey

MP Weather : मध्यप्रदेश में बदलते मौसम के बीच ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। ग्वालियर समेत कई शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचने लगा है। जबकि प्रदेश के कई हिस्सों में दिन का सामान्य से अधिक तापमान अभी भी लोगों को परेशान कर रहा है। मौसम(MP Weather) विभाग के मुताबिक, आज भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार नजर आ रहे है।
ये भी पढें – महंगाई की आग पर एनसीसीएफ ने डाला पानी, सस्ते कीमत पर यहां बेच रही सब्जी

इन शहरों में लुढ़का पारा

मौसम विभाग के मुताबिक, अक्टूबर के अंत तक प्रदेश के कई हिस्सों में रात का तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है। छतरपुर, रायसेन, छिंदवाड़ा, खजुराहो, मंडला, नरसिंघपुर, रीवा, सागर, टीकमगढ़, जबलपुर उमरिया आदि जिलों में रात का टेम्प्रेचर 20 डिग्री से कम रह रहा है। वहीं प्रदेश में सबसे कम तापमान(MP Weather) पचमढ़ी का रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पचमढ़ी का तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया है।

अभी भी बारिश के आसार

बता दें कि 15 अक्टूबर तक प्रदेश के कई हिस्सों से मानसून की विदाई हो चुकी है। लेकिन लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सिस्टम के चलते अभी तक प्रदेश के कई जिलों में बदल बरस रहें है। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है।

Hindi News / Bhopal / सर्दी से ठिठुरेगा मध्यप्रदेश, इन शहरों में लुढ़का पारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.