मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश का स्ट्रन्ग सिस्टम पहले से ही बना हुआ है। इसके असर से प्रदेश भर के जिलों में कहीं तेज, कहीं मध्यम बारिश तो कहीं बौछारों को दौर जारी है। लगभग हर जिला बारिश से भीग रहा है। वहीं IMD भोपाल ने एक और नए सिस्टम के एक्टिव होने से प्रदेश भर में मानसून की भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
शनिवार को जहां भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 21 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना के बीच राजधानी भोपाल में लोगों को दिनभर उमस ने परेशान किए रखा। तो कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश का दौर भी शुरू हो गया।
नमी बढ़ने से हो रही बारिश, कम दबाव क्षेत्र बनने से शुरू होगी तूफानी बारिश
IMD
भोपाल के मौसम वैज्ञानियों को मुताबिक मध्य प्रदेश में बड़ें पैमाने पर नमी बनी हुई है। जिससे कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश का दौर जारी है। वहीं कम दबाव का क्षेत्र ओडिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। इसका असर मध्य प्रदेश में नजर आएगा। इसके प्रभाव से रविवार से पूरे मध्य प्रदेश में एक बार मानसून छा जाएगा और तूफानी बारिश का दौर चलेगा।
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। अगले 24 घंटे में यह आगे बढ़ना शुरू हो जाएगा। पहले ओडिशा फिर छत्तीसगढ़ को पार करते हुए मध्य प्रदेश में एंट्री करेगा। जबकि एमपी में पहले से ही एक साइक्लोन भी एक्टिव है। वहीं मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा, गुना, सागर रयपुरी, पुरी होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक्टिव हैं। इसके कारण मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून छाने को तैयार है। यहां गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने ग्वालियर समेत एमपी के अन्य जिलों में आंधी, गरज-चमक के साथ हल्की बारिस की चेतावनी जारी की है।
मध्य प्रदेश में यहां भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में देवास, हरदा, भोपाल,
इंदौर, रायसेन, छिंदवाड़ा, मंडला सागर, नरसिंहपुर, जबलपुर, नर्मदापुरम, सीहोर, बैतूल, खंडवा, खरगौन, पाढुर्णा, सिवनी, बालाघाट,
उज्जैन, रतलाम, शाजापुर में भारी बारिश का अलर्ट