pre monsoon showers start in mp: प्री-मानसून सक्रिय होने के बाद भोपाल, विदिशा, रतलाम और इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। निमाड़ के खरगोन, बड़वानी और विंध्य के अनूपपुर, मंडला, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, बालाघाट में भी बूंदाबांदी से राहत मिली। मौसम विभाग ने 15 जिलों में शनिवार के लिए भी बारिश का अलर्ट किया जारी किया है।
चार जिलों में अब भी लू के हालात शुक्रवार को चार जिलों छतरपुर, दमोह, निवाड़ी और शिवपुरी में लू के हालात बने रहे। छतरपुर का बिजावर प्रदेश में सबसे गर्म रहा, यहां तापमान ४६ डिग्री दर्ज किया। राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री रहा।
MP Weather Alert: इन जिलों में गिरेंगे ओले, आंधी के साथ बारिश का भी अलर्ट
15 जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश के 15 जिलों में शनिवार-रविवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि तेज आंधी के साथ कई इलाकों में झंझावात, वज्रपात के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इनमें बुरहानपुर, बड़वानी, धार, झाबुआ, देवास, इंदौर, पांढुर्णा, बालाघाट, बैतूल, रतलाम, हरदा, उज्जैन, सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला जिले शामिल हैं। बाकी जिलों में वज्रपात के साथ झंझावात और तेज आंधी चलेगी।कहां कितनी बारिश हुई
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में 9.4, अमरवाड़ा में 8.2, हर्रई 7.4, अमरकंटक 7.0, परसवाड़ा 5.4, मंडला 4.2, अमरपुर 4.1, निवाड़ी 4.0, मोहखेड़ 2.1, गोगावां 2.0, घुघरी 2.-, बिछिया 1.2, बरघाट 0.8, चौरई 0.5, इंदौर में 0.4, जुन्नारदेव 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। imd bhopal