राजधानी भोपाल में दिन की शुरुआत कोहरे से हुई और लगभग पूरा दिन सूर्य बादलों में छिपा रहा। इस बीच भोपाल में दिन का तापमान 5 डिग्री गिरावट के साथ 21.8 रहा व रात में पारा 6 डिग्री की बढ़त में 14.4 डिग्री पर जा पहुंचा।
बादलों के कारण प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान तेजी से गिरा, जिससे लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ा। वहीं गुना, दमोह, सतना और उमरिया में सीवियर कोल्ड-डे के हालात बने। मध्य प्रदेश में विक्षोभ का असर अगले 2-3 दिनों तक दिखेगा।