scriptMP Weather: एक्टिव हुआ डीप डिप्रेशन, 48 घंटे लगातार होगी बारिश, हाई अलर्ट पर कई जिले | mp weather alert for next 48 hours high alert rain havoc again in many districts | Patrika News
भोपाल

MP Weather: एक्टिव हुआ डीप डिप्रेशन, 48 घंटे लगातार होगी बारिश, हाई अलर्ट पर कई जिले

MP Weather: मध्य प्रदेश में आज से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। IMD ने आज से लगातार तीन दिन तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। कई जिले हाई अलर्ट पर हैं तो कई जिलों में तेज बारिश का दौर चलेगा। जानें आपके शहर का हाल…

भोपालSep 16, 2024 / 04:31 pm

Sanjana Kumar

Weather news
MP Weather: बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन के कारण मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज सोमवार 16 सितंबर से एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि भारी बारिश का ये दौर अगले दो से तीन दिन तक जारी रह सकता है।
गुरुवार 19 सितंबर से बारिश की एक्टिविटीज थमना शुरू हो जाएंगी। फिलहाल, मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटे के लिए मध्यप्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें आज 18 जिले अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी के साथ हाई अलर्ट पर हैं।

पूर्वी हिस्से में होगी ज्यादा बारिश

बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bangal) से एक्टिव हुए डीप डिप्रेशन एरिया (Deep Depression Area) और मानसून ट्रफ (monsoon trough) की वजह से अगले 3 दिन तक यानी 48 घंटे (next 48 hours) तक पूरा मध्यप्रदेश भीगेगा। इस सिस्टम का असर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में ज्यादा दिखेगा। सोमवार को भोपाल, जबलपुर समेत आज 38 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर, उज्जैन संभाग के कुछ जिलों में भी गरज-चमक और हल्की बारिश की स्थिति रह सकती है।
mp rainfall data

Hindi News / Bhopal / MP Weather: एक्टिव हुआ डीप डिप्रेशन, 48 घंटे लगातार होगी बारिश, हाई अलर्ट पर कई जिले

ट्रेंडिंग वीडियो