यातायात प्रभावित
राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह दिल्ली और मुंबई की इंडिगो व एयर इंडिया के विमान विलंब से पहुंचे। वहीं राजधानी से गुजरने वाली 7-8 ट्रेनें 3 से 7 घंटे तक विलंब से चलीं। मौसम विभाग ने पहाड़ियों से आने वाली बर्फीली हवा के बीच प्रदेश के कई शहरों में 3-4 दिन कंपकंपाने वाली ठंड का अलर्ट जारी किया है। साल के पहले दिन गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरोली, सतना, मैहर में हल्के कोहरे और उज्जैन, रतलाम में कोल्ड डे के साथ नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर में शीतलहर की चेतावनी जारी की।