मौसम विभाग द्वारा जारी नए सिस्टम का असर इंदौर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में सबसे अधिक देखने को मिलेगा।हालांकि, अन्य संभागों के जिलों में इसका असर कम ही रहेगा। इससे पहले प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है।
प्रदेश में औसत 37 इंच बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि, नए सिस्टम से पहले कई जिलों में लोकल सिस्टम के चलते हल्की बूंदाबांदी का दौर चल सकता है। हालांकि, अबतक प्रदेश में 37 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है, जो सामान्य बारिश के आंकड़े के बराबर है। वहीं पूर्वी मध्यप्रदेश में 4 प्रतिशत कम और पश्चिमी मध्यप्रदेश में 4 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। बता दें कि, अबतक सबसे अधिक बारिश नरसिंहपुर जिले में दर्ज की गई है, 51 इंच से ज्यादा है।
अगले 24 घंटों में यहां बदलेगा मौसम
मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, सिंगरैली, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में मौसम में बदलाव दिख सकता है। यहां हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।
यहां दिखेगा नए सिस्टम का असर
28 सितंबर से प्रदेश में सक्रिय हो रहे नए सिस्टम का असर कई जिलों में देखने को मिलेगा। इसमें अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन,जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली और मऊगंज जिले शामिल हैं। इन जिलोंमें भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।