
Mp Vyapam, Mp Vyapam Patwari, Patwari Job Details, Patwari Job, Patwari Job Details, Patwari Job Details 2017, Patwari Job Rules, Patwari Job Examination
भोपाल। चुनाव से पहले एमपीपीईबी ने पटवारी भर्ती परीक्षा विज्ञापन जारी कर युवाओं को खुश कर दिया है। 9 हजार से ज्यादा पदों पर प्रदेशभर के 51 जिलों में पटवारी की भर्ती की जाएगी। इसके लिए शनिवार 28 अक्टूबर से ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी ये भी है कि इस साल परीक्षा नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिनके बाद ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट इस भर्ती परीक्षा में शामिल होकर अपना किस्मत आजमा सकेंगे। आप भी जानें इस साल पटवारी भर्ती ऑनलाइन परीक्षा के ये नियम और फिर यहां करें आवेदन...
आपको बता दे कि कुल 15 जिलों को इस परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है। इन जिलों में विभिनन स्कूल ओर कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर से 31 दिसंबर अलग-अलग शिफ्ट में होगी।
* सरकार ने सबसे बड़ा बदलाव करते हुए पटवारी पद के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक कर दी है। इस नियम में बदलाव का कारण प्रदेश में शिक्षा का स्तर बढऩा बताया जा रहा है।
* अब तक इस परीक्षा में केवल 12वीं पास होना जरूरी था।
* आपको बता दें कि आवेदन की चाह रखने वाले हजारों स्टूडेंट्स अब तक सिर्फ इसलिए निराश होकर आवेदन नहीं भर पाते थे कि पटवारी पद के लिए सीपीसीटी (कम्प्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट) पास होने अनिवार्य शर्त थी।
* लेकिन अब इस शर्त में कुछ बदलाव करते हुए युवाओं को राहत दे दी गई है।
* इस वर्ष से कोर्स पास होना जरूरी नहीं, बल्कि चयनित उम्मीदवार को दो साल के भीतर कम्प्यूटर दक्षता हासिल करने की छूट दी गई है।
* इस नियम में बदलाव का कारण सिस्टम का हाईटेक होना है। तकनीकी युग में हर काम मशीनों से ही किया जा रहा है। कंप्यूटर सिस्टम पर हर विभाग काम कर रहा है।
* चूंकि इस नियम में युवाओं को इस तरह की छूट दी गई है, तो अब ज्यादा से ज्यादा युवा इस परीक्षा का लाभ ले सकेंगे।
* भर्ती के लिए पहली बार जारी होने वाली आवेदन पुस्तिका में यह बात स्पष्ट कर दी गई है कि पटवारी को गृह तहसील में नियुक्ति नहीं मिलेगी।
इस सिलेबस की करें तैयारी
* सामान्य ज्ञान
* सामान्य गणित व सामान्य अभिरूचि
* सामान्य हिन्दी
* ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं पंचायती राज।
* कम्प्यूटर विज्ञान।
Updated on:
29 Oct 2017 04:25 pm
Published on:
29 Oct 2017 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
