प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रतिपक्ष के नेता कमलनाथ, संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री विधायक विजयलक्ष्मी साधौ, पूर्व मंत्री, विधायक पीसी शर्मा, विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान भी मौजूद थे।
वर्चुअल बैठक होगी
कोरोना संकट को देखते हुए वर्चुअल बैठक का प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया। इस पर तय हुआ कि सत्र एक दिन का होगा, बेहतर हो कम विधायक उपस्थित रहें। अध्यक्ष का चुनाव होने तक प्रोटेम स्पीकर ही संभालते रहेंगे जिम्मेदारी। विधायकों को वर्चुअली सदन की बैठक में शामिल होने का मौका मिलेगा। उम्र दराज, बुजुर्ग, बीमार, श्वांस, दमा रोगी विधायक वर्चुअल शामिल होंगे। ऐसे विधायकों को विधानसभा लिंक देगी, उसी लिंक से विधायक सदन की बैठक से जुड़ जाएंगे।
बैठक के बाद प्रोटेम स्पीकर ने मीडिया को बताया कि ब्यावरा विधायक के निधन को देखते हुए और कोविड 19 के चलते विधानसभा का प्रस्तावित सत्र आवश्यक वित्तीय एवं विधायी कार्य सीमित उपस्थिति के साथ होगा। यह सत्र 21 सितंबर को होगा।
यह भी है खास