19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP BUDGET 2023: विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण को बताया झूठ का पुलिंदा

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा...। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 1 मार्च को प्रस्तुत करेंगे बजट...।

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Feb 27, 2023

vidhansabh1.png

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया। 11 बजे राज्यपाल मंगूभाई पटेल (governor of madhya pradesh) ने अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हो गई। बजट सत्र 27 मार्च तक चलेगा। 1 मार्च को बजट पेश होगा।

बुधवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मध्यप्रदेश का बजट पेश करेंगे। इस बार मध्यप्रदेश का बजट पेपरलेस होने वाला है। इसकी तैयारी कर ली गई है। सभी विधायकों को भी टैपलेट दिए जाएंगे। टैबलेट देने के साथ ही सभी विधायकों को इसे चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

Live Updates

11.45 AM

हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित।

11.43 AM

कमलनाथ राज्यपाल के अभिभाषण पर तंज कसा है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल के अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा बताया है।

11.42 AM

राज्यपाल का अभिभाषण खत्म। राज्यपाल मंगूभाई पटेल सदन से रवाना हुए।

11.40 AM


क्या बोले राज्यपाल

राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में अमृत महोत्सव में स्वर्णिम, आत्मनिर्भर भारत बनाने की एक यात्रा शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश कदम से कदम मिलकर मोदीजी के संकल्प को पूरा करने के लिए योगदान दे रहा है। जी20 देशों की 8 बैठकों की मेजबानी मिली है। मध्यप्रदेश की छवि पूरी दुनिया में उज्वल हुई है। राज्यपाल ने कहा कि 15 नवंबर 2022 की तारीख अमर हो गई। इस दिन पेसा कानून लागू हो गया। जनजातीय भाइयों को जल, जंगल, जमीन से जुड़े अधिकारों में शक्ति सपन्न बना दिया। रानी कमलापति और टंट्या भील के नाम पर रेलवे स्टेशन का नाम रखना यह सरकार की ओर से इन नायकों के चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि है।

राज्यपाल का अभिभाषण

पीथमपुर में नया औद्योगिक क्षेत्र।
किसानों के खाते में राशि डाली जा रही है।
रानी कमलापति के नाम पर रखा गया स्टेशन का नाम।
महापुरुषों को सम्मान देने का काम कर रही है सरकार।
29 हजार नए रोजगार के अवसर खुलेंगे।
नवीकरण ऊर्जा पर चल रहा है काम।
प्रदेश में 7 मेडिकल कालेज खोले गए।
प्रदेश में हवाई सुविधाएं बढ़ेंगी।

11.05 AM

राज्यपाल मंगूभाई पटेल विधानसभा में पहुंचे। सभी ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। राज्यपाल का अभिभाषण शुरू।

11.00 AM

विधानसभा की कार्यवाही शुरू।

10.46 AM

जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी का प्रदर्शन

विधानसभा के बजट सत्र से पहले कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी हल लेकर पहुंचे। पटवारी का कहना था कि जब शिवराज सिंह गैती लेकर हेलिकाप्टर में चल सकते हैं तो क्या हम किसानों का प्रतीक हल लेकर विधानसभा में नहीं आ सकते। हल लेकर आए पटवारी को पुलिस ने वहीं रोक दिया, इसके बाद पटवारी ने हल को महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष रख दिया।

10.45 AM

नाटक-नौटंकी कर रहे हैं शिवराज

सदन की कार्यवाही से पहले विधानसभा परिसर में कमलनाथ ने लगाए शिवराज सरकार पर आरोप। कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में शुरू हो रही लाडली बहना योजना पर मीडिया से कहा कि शिवराजजी नाटक-नौटंकी कर रहे हैं। सदन की कार्यवाही के पहले मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा, कब फॉर्म भराएंगे, फार्म कब आएंगे, पैसे कब मिलेंगे, ये सब चुनावी नौटंकी है।

10.30 AM

भाजपा और कांग्रेस विधायकों का विधानसभा परिसर में पहुंचने का सिलसिला शुरू।

सरकार को घेरने की तैयारी

विपक्ष ने बजट सत्र में भी सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। माना जा रहा है कि यह बजट सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश में महिला अपराध, महंगाई, सड़कें खराब, खनन, भ्रष्टाचार सहित बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। इधर, सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने भी विपक्ष के हमले के बचाव की तैयारी कर ली है। दोनों ही दलों के लिए इस बार का बजट सत्र काफी अहम रहने वाला है। क्योंकि इसी साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव है। भाजपा की कोशिश रहेगी कि लोक लुभावना बजट पेश कर जनता को लुभाया जाए, वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस सरकार की कमियों को उजागर कर सरकार को घेरेगी।

शिवराज ने बोला कांग्रेस पर हमला

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सुबह कहा कि मुझे आश्चर्य है कि कांग्रेस ने राष्ट्रीय अधिवेशन के जो विज्ञापन दिए, उनमें महात्मा गांधी जी का फोटो लगाया। गांधी जी कहा था कि कांग्रेस को आजादी के बाद भंग कर देना चाहिए। कांग्रेस ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का फोटो लगाया, जिन्हें चुनाव में हराने का काम कांग्रेस ने किया।

चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की फोटो लगाई, जिन्होंने कांग्रेसी छोड़ दी थी और देश की आजादी के लिए प्रभावशाली रास्ता चुना था। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की फोटो लगाई लगाई, जिन्हें कांग्रेस ने हमेशा अपमानित किया।

संबंधित खबरें

कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए जो फोटो लगाएं हैं, उसका उन्हें कोई नैतिक अधिकार ही नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव जी की फोटो लगा ली, जबकि कांग्रेस ने उनका अंतिम संस्कार तक ढंग से नहीं होने दिया था।