सदन में मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जोरदार बहस हुई। अध्यक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 27 मार्च की तारीख दी, लेकिन संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसे नियम विरुद्ध बताते हुए आपत्ति दर्ज कराई। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर मंत्री मिश्रा ने फिर आपत्ति जताई और वे अध्यक्ष से सहमत नहीं दिखे। नरोत्तम मिश्र ने कहा कि अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं आ सकता। मैं बीजेपी की ओर से प्रस्ताव कर रहा हूं कि इस अविश्वास प्रस्ताव को अस्वीकृत किया जाए।
विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने भी संसदीय कार्य मंत्री का समर्थन करते हुए कहा कि संकल्प नियमों के विपरीत हो, तो उस पर कोई चर्चा नहीं हो सकती। इस पर भाजपा के प्रस्ताव पर पक्ष और विपक्ष में वोटिंग कराई गई। बीजेपी का प्रस्ताव स्वीकृत हो गया और विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस के 48 सदस्यों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया।
Live Updats
विधानसभा का बजट सत्र 6 दिन पहले ही खत्म
4.00 pm
संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा मीडिया से बोले-विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाकर भूल गया
इन्हें पता ही नहीं कि अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास नहीं संकल्प आता है
ये आपस मे ही इतने बटे हुए हैं कि क्या कहना
पटवारी के निलंबन बहाली की एक सदस्य से मांग नहीं उठाई
सज्जन सिंह ने आज नेता प्रतिपक्ष पर आरोप लगाया कि ये सरकार से मिले हैं
3.45 pm
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर और विदिशा के दौरे से लौटे। विधानसभा पहुंचे। 3.35 pm कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि सरकार हमारी बात दबाना चाहती है। हमें बोलने नहीं दिया जा रहा है। सरकार नहीं सुनती है तो हम अब जनता के बीच जाकर अपनी बात रखेंगे। अब हम इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेकेंगे।
सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित 3.15 pm
विपक्ष ने किया सदन से वॉकआउट नेता प्रतिपक्ष बोले- हम सदन चलाना चाहते हैं, लेकिन सरकार नहीं चलाना चाहती, इसलिए किया सदन का बहिर्गमन किया। विपक्षी विधायकों की बैठक शुरू, नेता प्रतिपक्ष बोले- बैठक के बाद लेंगे कुछ निर्णय।
3.00 pm
स्पीकर के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया। हालांकि इस मामले पर 27 तारीख को सदन में चर्चा होगी। स्पीकर ने सदन में दी व्यवस्था।
12.20 PM
विधानसभा से बाहर निकले कांग्रेस विधायक।
11.45 AM
महू में महिला अत्याचार और गोलीकांड का मुद्दा फिर गूंजा। काफी देर तक विधानसभा में होता रहा हंगामा।
11.30 AM
विधानसभा में महिलाओं को मिली प्राथमिकता। विधानसभा अध्यक्ष ने महिला को बनाया सभापति। विधायक कृष्णा गौर को बनाया सभा पति। इस पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि महिला मध्यप्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं।
11.05 AM
विधानसभा की कार्यवाही शुरू।
10.55 AM
विधानसभा में शिवराज सरकार के मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू।
10.50 AM
विधानसभा से पहले शिवराज कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें कई अहम प्रस्तावों पर मोहर लगेगी।
10.45 AM
भाजपा और कांग्रेस के विधायकों के सदन में पहुंचने का सिलसिला शुरू।
10.30 AM
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज 12 दिन। 27 मार्च तक चलेगी विधानसभा।
कैसा रहा सोमवार का दिन
इससे पहले सोमवार को विधानसभा में भ्रष्टाचार का मामला उठने पर रीवा के श्यामशाह मेडिकल कालेज के डीन डा. देवेश सारस्वत को हटा दिया गया है। उनकी जगह डीन डा. मनोज इंदुरकर को बनाया गया है। सोमवार को विधानसभा में रीवा संभाग के तीन विधायकों ने डीन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।