मध्य प्रदेश में टूरिस्ट की बढ़ती संख्या को देखते हुए और रातापानी को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए रातापानी प्रबंघन ने यहां टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve) की तरह ट्रैक (TRack) बनाने का ऐलान किया है। मानसून सीजन खत्म होते ही यहां ट्रैक बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि ट्रैक बढ़ जाएंगे और इंटरनल जुड़ने से टूरिस्ट को यहां वन्य जीवों को करीब से देखने का मौका मिलेगा।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में वाइल्ड लाइफ टूरिस्ट की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं रातापानी प्रबंधन चाहता है कि रातपानी सेंचुरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले। यह फैसला तब लिया गया है जब रातापानी को टाइगर रिजर्व का दर्जा नहीं है, लेकिन यहां सफारी होती है।
ये भी पढ़ें: बड़ी खुश खबरी: भोपाल के जंगलों में दिखी देश की सबसे बड़ी टाइगर फैमिली, 17 शावक समेत 25 बाघ एक साथ घूम रहे जंगल में
अभी 2 ट्रैक, बनाए जाएंगे 5 नए सफारी ट्रैक
भोपाल की रातापानी सेंचुरी में अभी तो ट्रैक पर सफारी होती है। एक सफारी देलाबाड़ी से गिन्नारगढ़ तक और दूसरी झिरी से रणभैंसा रॉक पेंटिंग तक। इन दोनों ट्रैक के अलावा करीब नए 5 ट्रैक और बनाए जाएंगे। टाइगर रिजर्व जैसे नए ट्रैक बनाकर इन्हें इंटरनल जोड़ा जाएगा। इससे टूरिस्ट को जंगली जानवरों का दीदार आसानी से होगा। जानकारी के मुताबिक, बारिश के बाद इसका काम तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में दो, फिर दूसरे चरण में दो, उसके बाद तीसरे चरण में एक ट्रैक तैयार किया जाएगा। ये भी पढ़ें: Suicide Disease: सलमान खान वाली बीमारी का इलाज अब भोपाल में, जानें क्या है ये दर्दनाक रोग, लक्षण और उपचार