पचमढ़ी (Pachmarhi)
सतपुड़ा यानी सात पहाड़ों की रानी है पचमढ़ी। मध्य प्रदेश का बेहद खूबसूरत एक हिल स्टेशन। यहां आकर आप खुद को नेचर के बेहद करीब पाते हैं। दूर-दूर तक घने जंगलों की हरी-भरी वादियां, सीना ताने खड़े पहाड़ों से गिरते पानी के शफक (सफेद) झरनों की कलकल, पक्षियों की चहचाहट की आवाजें आपको स्वर्ग में होने के अहसास से भर देंगी। यहां आप बी फॉल, अपसरा फॉल और रजत जल प्रपात के मजे ले सकते हैं। खाने-पीने, रुकने की शानदार व्यवस्था से आपके हर पल को खुशनुमां बनाए रखती है।मांडू (Mandu)
ऐतिहासिक धरोहरों के खजाने से भरा ये शहर खुशियों के शहर के नाम से भी जाना जाता है। राजा-रानी की प्रेम कहानियां सुनाते महलों में रानियों और दासियों के बीच चलने वाल् अट्टाहस, शरारत भरी हंसी करते ग्रुप की छवियां जहन में कहीं एक तस्वीर सी बनाने लगती हैं। वहीं महलों की दरो-दीवार के आसपास बहती झील मानसून सीजन में इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। और आपकी नजरें जब ऊंचे पहाड़ों की ओर उठती हैं तो एकाएक आपके मुंह से ये जरूर निकल आएगा वाह कितना खूबसूरत है मांडू। और अगर आप आर्टिस्ट हैं तो यहां शायद यहीं के होकर रह जाएं।खजुराहो (Khajuraho)
यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज की लिस्ट में शामिल है खजुराहो। यहां के प्राचीन मंदिर इसे यूनेस्कों की धरोहर बनाते हैं। चारों ओर हरियाली और पानी के स्रोत मानसून में इसकी प्राकृतिक सुंदरता को दोगुना कर देते हैं।
मानसून में भोपाल की खूबसूरती देख आप भी हो जाएंगे दीवाने, देखें PHOTOS