खूबियों से भरा भोपाल, लेकिन फिर भी पीछे
मध्य प्रदेश में साल 2023 में विदेशी और भारतीय मिला कर कुल 11 करोड़ 21 लाख पर्यटक आए। इसमें से भोपाल की झोली में महज 1.7 फीसदी ही पर्यटक आ सके। यह स्थिति तब है जब भोपाल के पास मध्य भारत का अकेला पंचकर्म एंड वेलनेस सुपर स्पेशिएलिटी सेंटर है। इसके साथ हेरिटेज, रिलिजियस, वाटर और फिल्म टूरिज्म की खूबी भी है।मध्य प्रदेश के अन्य टाइगर रिजर्व से लें सीख
-रुकने की सुविधा- बांधवगढ़ में रेस्ट हाउस, फैमिली सुइट्स और लॉज उपलब्ध हैं। कई निजी रिसॉट्र्स और होटल्स भी हैं। -जंगल सफारी- रातापानी से कई गुना अधिक संख्या में जीप सफारी और कैंटर सफारी की सुविधा है। – इसके अलावा भोजन व पेय सुविधाएं, अनुभवी गाइड व सुरक्षा और चिकित्सा सुविधा तक मौजूद हैं।