हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने टूरिस्ट को अट्रैक्ट करने के लिए विदेशी तर्ज पर लग्जरी कैरावेन से टूरिज्म (Caravan Tourism) की घोषणा की है। एमपी की मोहन सरकार इस सुविधा को जल्द शुरू करने की तैयारी कर चुकी है। प्राइवेट पार्टनर के साथ मिलकर मोहन सरकार इस सुविधा की शुरुआत करेगी। कैरावेन में टूरिस्ट प्राइवेट जेट जैसी सुविधाओं का लाभ लेकर मध्य प्रदेश टूरिज्म का मजा ले सकेंगे। MP Tourism Development Corporation के अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही प्रदेश में ये सुविधा शुरू हो जाएगी।
एमपी है टूरिज्म का खजाना
एमपी को अगर टूरिज्म का खजाना कहें तो गलत नहीं होगा। क्योंकि यहां टूरिज्म की संभावनाओं के कई द्वार खुले हैं। यहां टूरिस्ट को घूमने के लिए उनकी पसंद की कई डेस्टिनेशन मिल जाएंगी। इनमें दो ज्योर्तिलिंग के अलावा चित्रकूट, दतिया, ओरछा, महेश्वर, सलकनपुर जैसे कई धार्मिक स्थल ऐसे हैं जहां देश-दुनिया से टूरिस्ट पहुंचते हैं। वहीं मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट, लैपर्ड स्टेट, चीता स्टेट जैसे वाइल्ड लाइफ के कई गौरवशाली खिताब मिल चुके हैं। नेचुरल खूबसूरती के साथ ही यहां की वाइल्ड लाइफ को करीब से देखने के लिए टूरिस्ट क्रेजी रहते हैं। प्रदेश के टाइगर रिजर्व में हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। इसके अलावा हेरिटेज टूरिज्म भी यहां टूरिस्ट को खींच ही लाता है।
ये भी पढ़ें: MP Tourism: मानसून में स्वर्ग बन जाती हैं MP की ये 5 जगह, शिमला, मनाली, गोवा, लोनावला भी हैं फेल
कैरावेन में मिलेगी ये लग्जरी सुविधाएं
कैरावेन की ये सुविधा बाहर से आने वाले टूरिस्ट के लिए बेस्ट ऑप्शन होगी। कैरावेन से टूरिस्ट प्लेसेज पर टूरिस्ट बेफिक्र होकर टूरिज्म का मजा ले सकेंगे। कैरावेन में उनके लिए घऱ जैसी लेकिन लग्जरी और शानदार सुविधाएं होंगी। कैरावेन में अगर एक परिवार सफर कर रहा है, तो हम सोच सकते हैं कि कोई मूवी देख रहा है, तो कोई शावर ले रहा है। किसी ने खाना तैयार कर लिया है, तो कोई सोया है। जीहां कुछ ऐसी रहेगी इस लग्जरी कैरावेन की सुविधाएं… ये भी पढ़ें: MP Tourism: एमपी में एक नहीं दो-दो Beach, मानसून में यहां आकर मुंबई-गोवा को भूल जाएंगे आप