डिपार्टमेंट की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि शीतलहर एलर्ट को जिला कमांड और नियंत्रण केंन्द्र के जरिए आम लोगों तक पहुंचाने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाए। वहीं बेघर, प्रभावित लोगों को आश्रय गृहों में स्थानांतरित करने की भी व्यवस्था की जाए। इसके अलावा बेसहारा और बेघर लोगों के लिए जगह जगह पर अलाव जलाने की भी व्यवस्था की जाए। इसके अलावा जिले में स्थित सभी शासकीय अस्पतालों में शीतलहर प्रभावितों के उपचार के लिए जरूरी कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- बिजली उपभोक्ताओं को लगने वाला है तगड़ा झटका, 3.86 रुपए यूनिट बढ़ाने की तैयारी
आम लोगों से अपील
वहीं प्रदेश के आमजन से अपील की गई है कि सर्दियों के कपड़े पर्याप्त मात्रा में पहनकर रखें। जितना संभव हो सके घर के अंदर ही रहें, साथ ही घर के वेंटिलेशन के लिए अधिक खुले स्थान को भी फिलहाल के लिए ढंक लें। ठंडी हवा से बचने के लिए यात्रा करने से जितना संभव हो सके बचें। कंपकंपी को नजरअंदाज न करें, क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण संकेत है कि शरीर गर्मी खो रहा है। कंपकंपी महसूस होने पर तुरंत घर लौटें और गर्माई के खान-पान को दिनचर्या में सेवन करें, ताकि शरीर में गर्मी बनी रहे।