19 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी (Cold wave alert in 19 districts)
मौसम विभाग की ओर से विदिशा, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, सिवनी, मंडला, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रायसेन, नर्मदापुरम, ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, मुरैना जिलों में कोल्ड वेव और पाला का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पचमढ़ी में 1.6 डिग्री सेल्सियस पारा
एमपी में तेज ठंड का कहर जारी है। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात कई शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पचमढ़ी में पारा 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। कल्याणपुर (शहडोल) में 2 डिग्री, मंडला और उमरिया में 3 डिग्री, नौगांव में 3.8 डिग्री और भोपाल में 4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया है।
पिछले 24 घंटो में प्रदेश के सभी संभागों के भोपाल, सीहोर, विदिशा, शाजापुर, उमरिया, जबलपुर, मंडला, नौगांव (छतरपुर), पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में कोल्ड वेव का असर देखने को मिला। शहडोल और सिवनी में भी कोल्ड वेव का भारी असर देखने को मिला।
ये भी पढ़ें- कंपकपाने वाली ठंड का कहर, 21 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी
इधर, मौसम विभाग के सीनियर विशेषज्ञ का कहना है कि बुधवार से शीतलहर का असर कम होने के आसार हैं। कुछ दिनों के लिए राहत मिल सकती है। वहीं, शाजापुर, आगर-मालवा, सीहोर, रायसेन, मंडला और छतरपुर में पाला पड़ने का अनुमान है। जिससे बर्फ जमने का अनुमान है।
इधर, मौसम विभाग के सीनियर विशेषज्ञ का कहना है कि बुधवार से शीतलहर का असर कम होने के आसार हैं। कुछ दिनों के लिए राहत मिल सकती है। वहीं, शाजापुर, आगर-मालवा, सीहोर, रायसेन, मंडला और छतरपुर में पाला पड़ने का अनुमान है। जिससे बर्फ जमने का अनुमान है।