भोपाल। मध्य प्रदेश में लंबे समय से शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे युवाओं की परीक्षा कुछ समय पहले ही पीईबी द्वारा संविदा शिक्षक के लिए की गई।
जिसके बाद संविदा शिक्षक ( samvida shikshak ) वर्ग 1 का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया गया। लेकिन उसके बाद से वर्ग 2 व वर्ग 3 का रिजल्ट अब तक घोषित नहीं किया गया। ऐसे में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।
वहीं इससे पहले मध्यप्रदेश पीईबी द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातिय कार्य के अंतर्गत उच्च माध्यामिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 (MP Samvida shikshak admit card 2018 exam date ) का आयोजन 01फरवरी 2019 से 11 फरवरी 2019 तक किया गया था।
वहीं 2 जुलाई 2019 को परीक्षा संचालन एजेंसी ने बताया कि 3 फरवरी 2019 को दूसरी पाली में आयोजित अंग्रेजी की परीक्षा में प्रश्न पत्र की मैपिंग में गलती हुई। इसे देखते हुए अंग्रेजी की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया।
ऐसे में अब 29 सितंबर 2019 को अंग्रेजी विषय की परीक्षा का पुन: आयोजन (केवल पूर्व में आयोजित अंग्रेजी विषय की परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों के लिए ) किया जा रहा है। MP Samvida Shikshak वर्ग 1 Re Exam Admit Card 2019 के लिए peb की आॅफिशियल वेबसाइड पर जानकारी ले सकते हैं। (MP Samvida Shikshak Varg 1 Re Exam Admit Card 2019 Exam Date MP Education Portal )। वहीं इस परीक्षा के एडमिट कार्ड ( MP Samvida Shikshak Varg 1 Re Exam Admit Card 2019 ) जारी कर दिए गए हैं।
MP संविदा शिक्षक वर्ग 1 री-एग्जाम एडमिट कार्ड 2019 :MP Samvida shikshak admit card 2018 exam … MP संविदा शिक्षक वर्ग 1 Re Exam एडमिट कार्ड 2019 MP Vyapam द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
ज्ञात हो कि MP संविदा शिक्षक वर्ग 1 की परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है, परन्तु व्यापम द्वारा अंग्रेजी का पेपर रद्द कर दिया गया था जिसका पेपर अब है। जिसके लिए मध्यप्रदेश प्रोफेसनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MP व्यापम) तैयारी में जुटा है।
MP Samvida Shikshak Varg 1 Re Exam date 2019 बहुत ही समीप आ चुकी है , और MP Samvida Shikshak Admit Card 2019 भी जारी कर दिए गए हैं।
अब तक ये हुआ : mp samvida shikshak varg 1 result 2019 … मध्यप्रदेश में होने जा रही 20 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती ( Samvida shikshak bharti ) का रास्ता साफ हो गया है।
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (peb) ने संविदा शाला शिक्षक वर्ग-1 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। यह रिजल्ट www.peb.mp.gov.in पर देख सकते हैं। जल्द ही इनकी नियुक्ति के लिए लिस्ट जारी की जाएगी। मध्यप्रदेश में 1 फरवरी से 17 फरवरी तक संविदा शिक्षक वर्ग 1 की परीक्षा आयोजित की गई थी। यह परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) ने ली थी। बुधवार को इसके परिणाम घोषित कर दिए गए।
ऐसे देखें अपने परिणाम – संविदा शिक्षक वर्ग-1 का रिजल्ट देखने के लिए peb.mp.gov.in वेबसाइट पर जाएं। – इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिखाया गया रिजल्ट सेक्शन को क्लिक करें। – इसके बाद अपने टेस्ट एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर और अपनी जन्म तिथि को दर्ज करे। – व्यू रिजल्ट के बाद आप की कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका रिजल्ट और रेंक दिखाई जाएगी। इसका प्रिंट लेकर आप अपने पास रख सकते हैं।
7 साल बाद हुई यह परीक्षा इससे पहले 2011-12 में संविदा शिक्षक वर्ग 1, 2 और 3 की परीक्षा आयोजित की गई थी। उसके बाद 2018 में परीक्षा का विज्ञापन निकाला गया। तब इस परीक्षा का नाम बदलकर शिक्षक भर्ती परीक्षा कर दिया गया था। सात साल इंतजार के बाद ऐसे आवेदक भी परीक्षा में शामिल हुए, जिनकी आयु 40 वर्ष के पार हो चुकी है।
सरकारी स्थाई पद होने के कारण इसका वेतन भी अच्छा है, इसलिए पूरे प्रदेश से तीनों वर्गों के करीब सात लाख से अधिक आवेदकों ने यह परीक्षा दी थी। उच्चतर माध्यमिक शिक्षक 19800 कुल पोस्ट 2 लाख 20 हजार आवेदक फरवरी 2019 में आयोजित हुई। 28 अगस्त को रिजल्ट घोषित
माध्यमिक शिक्षक 11 हजार – पद 5 लाख -आवेदक मार्च 2019 में हुई परीक्षा रिजल्ट अभी नहीं आया। इन विषयों के शिक्षक होंगे भर्ती शिक्षक भर्ती वर्ग 1 के अंतर्गत 15 विषयों (हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, गणित, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गृह विज्ञान, वाणिज्य, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, कृषि एवं समाजशास्त्र का परीक्षा परिणाम नियमपुस्तिका में दिए गए प्रावधान अनुसार तैयार किया गया है। जबकि अंग्रेजी विषय का रिजल्ट बाद में घोषित किया जाएगा।
शहर की खबरें:
Hindi News / Bhopal / MP संविदा शिक्षक वर्ग 1 की पुनः परीक्षा अब इस दिन होगी, एक क्लिक में ऐसे पाएं एडमिट कार्ड 2019