भोपाल

MP संविदा शिक्षक 2019 वर्ग 2 के परिणाम जल्द होंगे जारी! बस एक क्लिक में ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट

MP संविदा शिक्षक रिजल्ट 2019 MPPEB द्वारा जारी…

भोपालOct 26, 2019 / 05:05 pm

दीपेश तिवारी

भोपाल ( Bhopal ) । मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 2 का 2019 रिजल्ट दीपावली के बाद यानि नवंबर 2019 तक आने की उम्मीद है, चूंकि एमपी संविदा शिक्षक वर्ग 1 का रिजल्ट जारी हो चुका है। ऐसे में सामने आ रही सूचनाओं के अनुसार वर्ग 2 रिजल्ट भी आगामी कुछ दिनों में आ जाएगा।
वर्ग 1 का रिजल्ट आने के बाद जिन उम्मीदवारों ने संविदा शिक्षक वर्ग 2 की परीक्षा दी है उन्हें संविदा रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार होगा। MP संविदा शिक्षक रिजल्ट 2019 MPPEB द्वारा जारी किया जाएगा |
17 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती….
वहीं इससे पहले मध्यप्रदेश में होने जा रही 17 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती ( Samvida shikshak bharti ) का रास्ता साफ हो गया है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (peb) ने संविदा शाला शिक्षक वर्ग-1 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। यह रिजल्ट www.peb.mp.gov.in पर देख सकेंगे। जल्द ही इनकी नियुक्ति के लिए लिस्ट जारी की जाएगी।
मध्यप्रदेश में 1 फरवरी से 17 फरवरी तक संविदा शिक्षक वर्ग 1 की परीक्षा आयोजित की गई थी। यह परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) ने ली थी। पिछले दिनों बुधवार को इसके परिणाम घोषित कर दिए गए।
संविदा शिक्षक वर्ग 2 का रिजल्ट: इंतजार बस कुछ दिन और…
वहीं संविदा शिक्षक वर्ग 2 के संबंध में सूत्रों का कहना है कि MP संविदा शिक्षक 2019 का रिजल्ट बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। जिन उम्मीदवारों ने संविदा शिक्षक वर्ग 2 की परीक्षा दी है उन्हें बेसब्री से संविदा रिजल्ट का इंतजार होगा।
MP Samvida Shikshak Result 2019 जल्द ही घोषित किया जायेगा। MP संविदा शिक्षक वर्ग 2 रिजल्ट 2019 जैसे ही तैयार हो जायेगा वैसे तुरंत वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

बताया जाता है कि MP संविदा शिक्षक वर्ग 2 रिजल्ट 2019 का रिजल्ट दीपावली के बाद यानि नवंबर 2019 के बाद जारी कर दिया जाएगा। इसके तहत कुल 5070 माध्यमिक शिक्षक पदों की भर्ती के लिए पीईबी की ओर से फरवरी मार्च 2019 के बीच शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन कराया गया था। इसमें करीब 6 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।
पूर्व में MP संविदा शिक्षक वर्ग 2 का रिजल्ट 2019 31 अगस्त तक जारी किए जाने की संभावना थी, लेकिन अब ये बताया जाता है कि रिजल्ट 2019 दीपावली के बाद ही आएगा। वहीं इसका कटआॅफ भी अधिक जाने की संभावना बनी हुई है।
ऐसे देख सकेंगे अपना संविदा शिक्षक वर्ग 2 का रिजल्ट…

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करेंगे- click
– अब होम पेज पर दिखने वाले रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।

– अब नया स्लाट खुलने पर यहां अपने टेस्ट एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर के अलावा डेटआॅफ बर्थ ( date of birth ) को डालने के बाद नीचे दिए गए सिक्योरिटी कैप्चा को एंटर करें। इसके बाद सर्च आॅप्शन पर क्लिक करेंगे।
– सर्च आॅप्शन पर क्लिक करने के साथ ही आपका परीक्षा परिणाम आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा। इसे आप प्रिंट या पीडीएफ के रूप में सुरक्षित कर सकेंगे।

Hindi News / Bhopal / MP संविदा शिक्षक 2019 वर्ग 2 के परिणाम जल्द होंगे जारी! बस एक क्लिक में ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.