ये भी पढ़ें: तूफानी स्पीड से 3 घंटे बाद आ रहा प्री-मानसून, भोपाल सहित 6 संभागों में बारिश का अलर्ट 12 से 15 जून के बीच आ सकता है मानसून
दोपहर तक मौसम सुहाना, फिर हल्की धूप शहर में शनिवार को सुबह से ही मौसम खुशनुमा था। शहर में बादल छाए हुए थे और हल्की हवा भी चल रही थी। इसके चलते लोगों को गर्मी से निजात मिली। दोपहर ढाई बजे के बाद हल्की धूप भी खिली। दक्षिण पश्चिम मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है, संभावना है कि मध्य प्रदेश में 12 से 15 जून के बीच कभी भी मानसून प्रवेश कर सकता है।
अगर 12 जून को मानसून प्रवेश करता है तो पिछले पांच वर्ष में तीसरी बार ऐसा होगा कि मानसून तय तारीख से पहले आएगा। अनुमान है कि इस बार दक्षिणी हिस्से छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी-बालाघाट से मानसून प्रदेश में प्रवेश कर सकता है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बुरहानपुर, बड़वानी, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, पांढुर्णा, बालाघाट, बैतूल, हरदा, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा और ओलावृष्टि का भी अलर्ट है। वहीं विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, नर्मदा पुरम, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, शाहजहांपुर, आगर, मालवा, नीमच, मंदसौर, अशोकनगर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी, सतना, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह और सागर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं ,वज्रपात की आशंका जताई जा रही है।