bell-icon-header
भोपाल

MP Rain: तीसरा स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, 72 घंटे होंगे भारी, इन जिलों में IMD का very heavy rain alert

MP Rain: मध्य प्रदेश में सितंबर के महीने की शुरूआत में अतिभारी बारिश पर दो दिन के ब्रेक के बाद तीसरी बार फिर बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। मौसम विभाग ने रविवार 15 सितंबर को 10 जिलों में तो अगले 72 घंटे तक कई जिलों में लगातार बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है…

भोपालSep 15, 2024 / 07:36 am

Sanjana Kumar

mp rain

MP Rain: मध्य प्रदेश में सितंबर में बारिश का तीसरा स्ट्रॉन्ग सिस्टम रविवार से एक्टिव हो रहा है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 72 घंटे तक मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्सों जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में भारी बारिश शुरू हो जाएगी। आज रविवार 15 सितंबर को एमपी के सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट और मैहर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

IMD भोपाल ने अगले 24 घंटे के दौरान एमपी के रीवा, मऊगंज, सतना, कटनी, छिंदवाड़ा शहर में तेज बारिश की भविष्यवाणी की है।

कहीं धूप-छांव तो कहीं गरज-चमक के साथ बारिश

IMD भोपाल के मुताबिक एमपी के इंदौर और उज्जैन संभाग में धूप-छांव का दौर चलेगा। वहीं भोपाल, ग्वालियर और नर्मदापुरम संभाग में कहीं हल्की बारिश, गरज-चमक की स्थिति रहेगी, तो कई जगह धूप-छांव वाला मौसम बना रहेगा।

अगले 24 घंटे भारी

IMD भोपाल के मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) एक्टिव होकर आगे बढ़ रहा है। अगले 24 घंटे में ये पूरे मध्यप्रदेश में छा जाएगा। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है। इन तीनों एक्टिविटी के एक साथ होने के कारण एमपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 18 सितंबर से मध्यप्रदेश में बारिश की एक्टिविटी कम हो जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / MP Rain: तीसरा स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, 72 घंटे होंगे भारी, इन जिलों में IMD का very heavy rain alert

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.