MP Rain: मध्य प्रदेश से गुजर रही है मानसून ट्रफ लाइन, साइक्लोन सर्कुलेशन और लो प्रेशर एरिया के एक्टिव होने से पूरे मध्य प्रदेश में आंधी-बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम 20 से कराएगा झमाझम बारिश, आज 18 जिलों में तेज से भारी बारिश का अलर्ट
IMD भोपाल ने जारी किया 5 दिन तक जोरदार बारिश का अलर्ट(Rain Alert for Next 5 Days)
मध्य प्रदेश में 21 जून को एंट्री करने वाला मानसून रुक-रुक ही सही लेकिन कहीं हल्की और कहीं तेज बारिश करवा रहा है। पिछले 2 दिन से प्रदेशभर में तेज बारिश का दौर जारी है। IMD भोपाल के मुताबिक मध्य प्रदेश में अभी जो सिस्टम बना हुआ है उसके कारण अगले 5 दिन तक ऐसी ही बारिश का दौर बना रहेगा।आज यहां बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert Today )
बुधवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, देवास, खरगोन, खंडवा, छिंदवाड़ा, कटनी जिले में भारी बारिश की संभावना है। वहीं भोपाल, आगर-मालवा, राजगढ़, झाबुआ, बड़वानी, इंदौर, रायसेन, पांढुर्णा, डिंडोरी में तेज बारिश हो सकती है।औसत से 0.4 फीसदी कम बारिश (MP Monsoon Rainfall Data)
मध्य प्रदेश में अब तक औसत बारिश 10.6 इंच तक हो चुकी है। हालांकि ये सामान्य बारिश से 0.4 इंच तक कम है और 4% तक कम है। जबकि मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अब तक 15% बारिश कम हुई है। जबकि पश्चिमी हिस्से में 7% तक बारिश कम दर्ज की गई है।