भोपाल

MP Rain Alert : अगले 4 दिन बेहद खतरनाक, बंगाल की खाड़ी बिगाड़ेगी सिस्टम, भारी बारिश का Alert

MP Rain Alert : कुछ घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकतर इलाकों के लिए गरज चमक के साथ तेज और मध्यम बारिश के साथ बिजली चमकने और गिरने की चेतावनी जारी की है। कुछ इलाकों में आंधी चलने की संभावना भी व्यक्त की गई है।

भोपालJul 19, 2024 / 03:58 pm

Faiz

MP Rain Alert : मध्य प्रदेश में जारी बारिश के बीच एक बार फिर आंधी-बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनने जा रहा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 4 दिनों तक इस स्ट्रॉन्ग सिस्टम के इफेक्ट्स से कई जिलों में भारी बारिश का दौर चलेगा। भोपाल, इंदौर, राजगढ़ सहित 12 जिलों में शुक्रवार को तेज बारिश हो सकती है। शनिवार को 18 जिलों में बारिश का अलर्ट है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक औसत 11.1 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। पूर्वी हिस्से में 18 फीसदी कम बारिश हुई है। जबकि पश्चिमी हिस्से में 7 फीसदी बारिश ज्यादा है। ओवरऑल बात करें तो अब तक पूरे प्रदेश में ओसत से 6 फीसदी बारिश दर्ज हुई है।

यह भी पढ़ें- Rain Alert : अगले 4 घंटों में शुरु होगी धमाकेदार बारिश, इन जिलों में गरज के साथ आंधी, बिजली गिरने की चेतावनी

दो दिन इन जिलों पर भारी

मौसम विभाग ने शुक्रवार को बालाघाट, राजगढ़, रायसेन, हरदा और बैतूल में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत आसपास के जिलों में मौसम बदला रहने की संभावना है। यहां बारिश, आंधी और गरज-चमक के हालात रहेंगे। 20 जुलाई को खंडवा, सीहोर, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, देवास, पांढुर्णा, बालाघाट और मंडला, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, खरगोन और तेज बारिश हो सकती है। ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन भोपाल, इंदौर समेत अन्य जिलों में मौसम बदला रह सकता है। यहां बारिश, आंधी या गरज-चमक की स्थिति रहेगी।

इन सिस्टमों के कारण होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून टर्फ गुना से होकर गुजर रही है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर भी है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव है। इस कारण अगले तीस ने चार दिनों तक मध्य प्रदेश के कई जिलों में ओसत से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। बता दें कि प्रदेश में 21 जून को मानसून की एंट्री हुई थी। इसके बाद से अबतक लगातार बारिश का दौर जारी है।

यह भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana : लाडली बहना के बाद लाडला भाई योजना, पढ़ें पूरा मामला

इन जिलों में बारिश

मौसम विभाग ने 21 और 22 जुलाई को मध्य प्रदेश के दमोह, जबलपुर, मंडला, गुना, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बालाघाट, धार, अनूपपुर, सिवनी, भोपाल, रायसेन, देवास, इंदौर, अलीराजपुर, धार, झाबुआ, पन्ना समेत कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में जमकर पानी बरस सकता है।

Hindi News / Bhopal / MP Rain Alert : अगले 4 दिन बेहद खतरनाक, बंगाल की खाड़ी बिगाड़ेगी सिस्टम, भारी बारिश का Alert

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.