scriptMP NEWS: 25 जिलों के सैकड़ों शिक्षकों की नौकरी जाएगी, यह है पूरा मामला | mp Primary teacher News: Jobs of hundreds of primary teachers of MP will be cancelled | Patrika News
भोपाल

MP NEWS: 25 जिलों के सैकड़ों शिक्षकों की नौकरी जाएगी, यह है पूरा मामला

MP Primary Teachers: लोक शिक्षण संचालनालय ने अपने पत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में 11 अगस्त 2023 के बाद बीएड (B.Ed) डिग्री के आधार पर नौकरी पाने वाले प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति रद्द की जाना है।

भोपालAug 30, 2024 / 08:30 am

Manish Gite

high court order
MP Primary Teachers: मध्यप्रदेश के प्राइमरी शिक्षकों की नौकरी खतरे में पड़ गई है। लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने 25 जिलों के प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। प्राथमिक शिक्षक भर्ती में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दिया गया है।
मध्यप्रदेश के लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति को रद्द करने के निर्देश 25 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजा है। इस फैसले से 25 जिलों के 300 से अधिक प्राथमिक शिक्षकों की नौकरी पर खतरा मंडराने लगा है।
लोक शिक्षण संचालनालय ने अपने पत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में 11 अगस्त 2023 के बाद बीएड (B.Ed) डिग्री के आधार पर नौकरी पाने वाले प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति रद्द की जाना है।
dpi latter

डीपीआई ने क्या लिखा

बीएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षक नियोजन में सम्मिलित नहीं करने संबंधी याचिका डब्ल्यूपी 13768/2022 एवं अन्य समरूप याचिकाओं में उच्च न्यायालय जबलपुर में पारित आदेश दिनांक 3.5.2024 में यह निर्णय दिया गया है कि दिनांक 11.08.2023 के पूर्व नियुक्त बीएड योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षक की अभ्यर्थिता को ही मान्य किया जाए। अर्थात सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के उक्त आदेशों के मुताबिक 11 अगस्त 2023 को एवं इसके पश्चात नियुक्त बीएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों की प्राथमिक शिक्षक पदों पर नियुक्ति मान्य नहीं होगी।
अगर किसी अभ्यर्थी की योग्यता में गलती से भी बीएड की जगह डीएड लिखा है तो उसकी जांच कर नियुक्ति रद्द करने की कार्रवाई होगी। 11 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने प्राथमिक शिक्षक की व्यवसायिक योग्यता बीएड से संबंधित एक आदेश पारित किया था। जिसमें एनसीटीई की 28 जून 2018 को निरस्त कर दिया गया था। कोर्ट के आदेश के अनुसार बीएड योग्यता वाले उम्मीदवार प्राइमरी शिक्षक बनने के पात्र नहीं होंगे।

25 जिलों के शिक्षकों की नौकरी जाएगी

लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने जिन 25 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है उनमें आगर मालवा, अलीराजपुर, अशोकनगर, छतरपुर, दमोह, डिंडोरी, गुना, कटनी, खंडवा, मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर, नीमच, निवाड़ी, पन्ना, रायसेन, रतलाम, सागर, श्योपुर, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन, विदिशा जिले शामिल हैं। इन जिलों के प्राथमिक शिक्षकों की जानकारी 1 हफ्ते के भीतर मांगी गई है।

Hindi News / Bhopal / MP NEWS: 25 जिलों के सैकड़ों शिक्षकों की नौकरी जाएगी, यह है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो