सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने इस बार भारतीय संस्कृति को लेकर देशवासियों को नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि, मेरे पास एक बच्चा सांता क्लॉज बनकर आया और उसके हाथ में कुछ गिफ्ट था। वो मुझे गिफ्ट देने लगा। लेकिन मैंने उसे लेने से इनकार कर दिया। यहीं नहीं, मैने उसके माता – पिता से बातचीत की और उन्हें समझाया कि, अपने बच्चे को ऐसे संस्कार दो जिससे वो भारतीयता को नहीं भूले और बुढ़ापे में तुम्हारा सहारा बन सके।
यह भी पढ़ें- जीत के सर्वे पर सियासत : कमलनाथ बोले- लक्ष्मण सिंह का ट्वीट निराधार, 37 नहीं कम से कम 150 सीटें जीतेंगे
सांसद ने दिये उदाहरण
प्रज्ञा ठाकुर ने आगे ये भी कहा कि, मेरे कमरे में केक रखा हुआ था, जिसे लेकर मुझे बताया गया कि, ये क्रिसमस के मौके पर रखा गया है। मैंने तत्काल अपने लोगों से उसे हटाने को कहा, साथ ही वहां भी मैने ये ही कहा था कि, क्रिसमस मेरा नहीं है, ना मेरे लोगों का है। सांसद ठाकुर ने एक पत्रकार का हवाला देते हुए कहा कि, मुझसे एक पत्रकार ने एक लेख लिखने के लिए फोन किया था। साथ ही, इच्छा जताई थी कि, वो मुझसे नए साल में मिलना चाहता है। मैंने उससे भी कहा कि, हमारा ये नया साल नहीं है। हमारा नया साल तो चैत्र प्रतिपदा में आता है जब फसल काटी जाती है और देवी का पूजन होता है।
यह भी पढ़ें- बस परमिट पर बड़ा फैसला : इन बसों के रद्द होंगे परमिट
अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहती हैं सांसद
हालही में कर्नाटक में मंच पर लोगों को हथियार रखने की सलाह देने की बात कहकर विवादों में आईं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चाओं में आ ही जाती हैं। अब क्रिसमस और नए साल को लेकर उन्होंने देशवासियों को नसीहत दे दी है। अब देखना ये होगा कि, इसपर राजनीतिक और सामाजिक रिएक्शन क्या होगा ?
इस गौशाला में मृत गायों के शव खा रही हैं जिंदा गाय, भूख की इंतेहा कया होगी, वीडियो वायरल