दिग्विजय सिंह ने किया ट्वीट
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि एमपी के मालवा अंचल में सोयाबीन की फसल अधिक होती है। डबल इंजन सरकार ने MSP 4892/- प्रति क्विंटल के भाव पर ख़रीद का वादा किया है। किसान आधे से अधिक फसल बेच चुका है पर एमपी में शासकीय ख़रीद शुरू नहीं हुई। अब यही फसल व्यापारी ख़रीद कर MSP के भाव पर सरकार को बेंच देगा। यही तरीक़ा है बीजेपी का शासकीय व्यवस्था से मिल कर किसान को लूटने का।
दरअसल, बीते दिनों पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि 6 हजार प्रति क्विंटल सोयाबीन के दाम पर ही समझौता हो सकता है। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि शिवराज सिंह कई बार किसानों की आय दोगुनी आय करने का वादा कर चुके हैं। आगे उन्होंने कहा कि सोयाबीन का 6 हजार समर्थन मूल्य होने तक आंदोलन जारी रहेगा।