भोपाल

पीसीसी चीफ ने चुनाव आयोग पर कसा तंज, बोले- ‘तोता न बनें…ड्यूटी से हटाएं’

MP Politics: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए कहा है कि तोता न बने, पिट्‌ठू न बनें। जिन रिश्तेदारों को ड्यूटी में लगाया है उन्हें हटाए।

भोपालNov 17, 2024 / 02:46 pm

Himanshu Singh

MP Politics: मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयपुर में हुए उपचुनाव की काउंटिंग पर बड़े सवाल खड़े करते हुए भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि वन मंत्री रावत ने अपने 40 से अधिक रिश्तेदार अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया में शामिल कराया। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई। कलेक्टर और एसपी को हटाने के लिए कहा गया, लेकिन नहीं हटाया गया।

तोता न बनें- जीतू पटवारी


जीतू पटवारी ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी एससी प्रकोष्ठ की एक शिकायत के मामले में चुनाव आयोग का कहना है कि ऐसी कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है। जबकि रिसिप्ट कांग्रेस के पास ही है। विजयपुर में रावत के रिश्तेदारों के मामले में की गई आपत्ति पर भी चुनाव आयोग को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करना चाहिए। उन्होंने साथ ही चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि तोता न बने, पिट्‌ठू न बनें। जिन रिश्तेदारों को ड्यूटी में लगाया है उन्हें हटाए।

कांग्रेस ने बहुत अच्छा चुनाव लड़ा- पीसीसी चीफ



कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव बहुत अच्छा लड़ा है। हम 100% जीतेंगे हालांकि कई तरीके से संविधान को ताक पर रखकर व्यवस्था और प्रशासन ने चुनाव में अपनी भूमिका निभाई और भाजपा के पक्ष में काम किया है। इसकी हमने समय-समय पर शिकायत की लेकिन निर्वाचन आयोग ने इसे संज्ञान में नहीं लिया जिसकी हम निंदा करते हैं। हमने पुनर्मतदान की मांग की थी जिस पर निर्वाचन आयोग ने गलत तथ्यों को रखा, जिसकी भी हम निंदा करते हैं… निर्वाचन आयोग से मेरा आग्रह है लोकतंत्र के नाश में सहयोगी न बनें, लोकतंत्र की रक्षा करें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / पीसीसी चीफ ने चुनाव आयोग पर कसा तंज, बोले- ‘तोता न बनें…ड्यूटी से हटाएं’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.