भोपाल

भाजपा के पूर्व मंत्री ने लगाया बड़ा आरोप, बोले- पार्टी अपनी ही थी दोष किसे दें

MP Politics News: मध्यप्रदेश बीजेपी के सीनियर लीडर ने अपनी ही पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार अपनी थी दोष किसे दें।

भोपालJan 02, 2025 / 07:38 pm

Himanshu Singh

MP Politics News: मध्यप्रदेश भाजपा में इन दिनों जिलाध्यक्षों के चुनाव को लेकर बैठकों का दौर चालू है। इसी दौरान पूर्व मंत्री और सीनियर लीडर राघव जी भी भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी पार्टी और सरकार को घेरा। युवक से यौन शोषण के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अपनी थी, दोष किसे दें। साथ ही लाड़ली बहना योजना जैसी योजनाओं को गलत ट्रेंड बताया है।

लाड़ली बहना पर क्या बोले राघव जी


पूर्व मंत्री राघव जी ने लाड़ली बहना योजना पर कहा कि ऐसी योजनाओं पर वोट देकर सरकार बना देते हैं, तो सरकार क्यों नहीं करेगी। आज सारी सरकारें करेंगी। एमपी में हुआ, हिमाचल में हुआ और अब महाराष्ट्र में हुआ। दिल्ली में केजरीवाल ने घोषणा कर दी। ये अच्छा ट्रेंड नहीं है।

बुंदेलखंड के दिग्गजों पर बोले- पार्टी को गंभीरता से करनी चाहिए जांच


बुंदेलखंड के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह पर राघव जी ने कहा कि आरोप गंभीर है। पार्टी को मामले की जांच गंभीरता से करनी चाहिए। जब मैं संगठन में था, तो वीरेंद्र सकलेचा के ऊपर कुछ अनियमितताओं और आर्थिक मामलों के आरोप लगे थे। तब ठाकरे जी ने मुझे और शेजवलकर जी की दो लोगों की कमेटी बनाकर मामले की जांच कराई थी। आप खुद सोचिए कि मुख्यमंत्री के खिलाफ आरोप लगे और उसकी जांच पार्टी ने करवाई थी। आज ऐसा नहीं होता। ऐसा ही होना चाहिए ताकि इससे पारदर्शिता बनी रहे।
इधर, सौरभ शर्मा केस पर राघव जी ने कहा है कि यह मामला वाकई में बेहद गंभीर है। हमारे कार्यकाल में तो कभी ऐसी घटना नहीं हुई है। ये घटना पहली बार सामने आई है। हालांकि, यह मुख्यमंत्री के कार्यकाल का नहीं होगा। ये पहले का मामला हो सकता है। इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / भाजपा के पूर्व मंत्री ने लगाया बड़ा आरोप, बोले- पार्टी अपनी ही थी दोष किसे दें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.