भोपाल

MP Politics: SC-ST Reservation को लेकर कांग्रेस करेगी गांव-गांव यात्रा, चौपाल लगाकर जागरुकता अभियान

MP Politics: SC-ST रिजर्वेशन के मामले को लेकर कांग्रेस शुरू करने जा रही महाअभियान, मध्य प्रदेश के गांवों में लगाएगी चौपाल, जागरूकता के लिए कॉलेजों में भी करेगी चर्चा…

भोपालAug 26, 2024 / 09:42 am

Sanjana Kumar

MP Politics: अनुसूचित जाति/जनजाति आरक्षण यानि SC-ST रिजर्वेशन के मामले को लेकर कांग्रेस ने अब मध्य प्रदेश में राज्य स्तरीय अभियान चलाने की तैयारी कर ली है। इसके तहत प्रदेश कांग्रेस रिजर्वेशन में छेड़छाड़ के खिलाफ प्रदेश भर में जागरुकता अभियान शुरू करने जा रही है।
इस अभियान के तहत मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP congress) ने एमपी के गांव-गांव (mp villages) में यात्रा करने की योजना बनाई है। यात्रा के दौरान कांग्रेस गांवों में चौपाल भी लगाएगी। इसके साथ ही कॉलेज में भी मामले की चर्चा करेगी।

गैर सरकारी संगठन जुड़ेंगे, लेगी बैठक भी

बता दें कि रिजर्वेशन का ये मुद्दा समझाने के लिए कांग्रेस गैर सरकारी संस्थाओं को भी अपने अभियान से जोड़ेगी। वहीं सितंबर (September 2024) में आदिवासी कांग्रेस की बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कुछ दिशा-निर्देश भी दिए जा सकते हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों आरक्षण के मुद्दे को लेकर दलित और आदिवासी संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था। नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स (NACDNOR) ने मांगों की एक सूची जारी की थी, इसमें अनुसूचित जातियों (SC), अनुसूचित जनजातियों (ST) और अन्य पिछड़े वर्गों (OBC) के लिए न्याय और समानता की मांग शामिल थी।
ये भी पढ़ें:

Janmashtami 2024: भस्म आरती में महाकाल का अद्भुत श्रृंगार, श्रीकृष्ण स्वरूप में आप भी करें दर्शन

MP Weather Alert: अल्ट्रा लो प्रेशर के साथ वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव, 25 जिलों में तबाही मचाएगी तूफानी बारिश

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / MP Politics: SC-ST Reservation को लेकर कांग्रेस करेगी गांव-गांव यात्रा, चौपाल लगाकर जागरुकता अभियान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.