शनिवार को प्रदेश भाजपा महामंत्री भगवानदास सबनानी ने सिंधिया की बात खारिज कर दी। बोलेसि सिंधिया स्टार प्रचारकों की सूची में थे। प्रचार के लिए प्रदेशााध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद ने भी उनसे कहा था। तब सीएम भी थे, पर व्यस्तताओं के चलते सिंधिया ने मना कर दिया।
उमंग का तंज…
पीले चावल की जरूरत ही नहीं थी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सिंधिया के बयान पर तंज कसा। कहा, शादी-विवाह में पीले चावल देकर बुलाते हैं, वहां आपकी पार्टी का प्रत्याशी था। पीले चावल की जरूरत नहीं थी। सिंधिया के जाने या न जाने फर्क नहीं पड़ता। विजयपुर कांग्रेस की सीट रही है।