भोपाल

एमपी पुलिस को मिलेंगी 1200 नई डायल-100, वित्त विभाग से मिली स्वीकृति

mp news: डायल 100 में लगी पुरानी गाड़ियों को बदलकर अब नई गाड़ी खरीदने की तैयारी शुरू हो गई है।

भोपालJan 10, 2025 / 10:33 am

Astha Awasthi

MP police

mp news: मध्यप्रदेश में पुलिस की खटारा हो चुकी डायल- 100 व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। डायल 100 में लगी पुरानी गाड़ियों को बदलकर अब नई गाड़ी खरीदने की तैयारी शुरू हो गई है। जिसको लेकर 1500 करोड़ रूपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसमें कुल 1200 गाड़ियां खरीदी जाएंगी।
शहर और गांवों को लेकर कौन- कौन सी गाड़ियां खरीदी जाएंगी। इसको लेकर विस्तार से चर्चा अभी बाकी है। वित्त व गृह विभाग ने प्रस्ताव कैबिनेट में रखने का फैसला लिया है।

वित्त विभाग से मिली स्वीकृति

पीएचक्यू की ओर से बनाए गए प्रस्ताव पर एसीएस होम एसएन मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जहां से प्रोजेक्ट को आगे बढ़ा कर वित्तिय स्वीकृत के लिए भेजा गया। सूत्रों के मुताबिक वित्त विभाग से भी स्वीकृति मिल चुकी है। वित्त विभाग ने स्वीकृति देकर प्रस्ताव को फिर से गृह विभाग के पास भेज दिया है। अब किसी भी कैबिनेट में प्रस्ताव को रखा जा सकता है।

नए टेंडर में बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं

-गांव-शहर के लिए अलग-अलग हाईटेक वाहनों का होगा चयन।

-कॉल सेंटर से फोन उठाने वालों की संख्या में होगा इजाफा।

-गाड़ियों में होगी मैपिंग की सुविधा, जिससे लोकेशन ट्रैस करना हो आसान।
-वाहनों पर सीसीटीवी कैमरे और पुलिसकर्मियों को दिए जाएंगे बॉडीवार्न कैमरे।

ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन


एक बार टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है रद्द

नए वाहनों को लेकर साल 2021 से चल रही टेंडर प्रक्रिया को सरकार ने रद्द कर दिया था। इसके बाद 2024 में फिर पीएचक्यू की ओर से नए सिरे से डीपीआर तैयार कराया गया है।

डीजी कमेटी में बनेंगी टेंडर की शर्ते

कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद पीएचक्यू एक कमेटी बनाएगी जोकि टेंडर से जुड़ी शर्तें जैसे गाड़ियों का ग्राउंड क्लियरेंस, मॉडल तय करेगी। कमेटी की सिफारिश पर टेंडर जारी होंगे।

Hindi News / Bhopal / एमपी पुलिस को मिलेंगी 1200 नई डायल-100, वित्त विभाग से मिली स्वीकृति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.