भोपाल

MP पुलिस विभाग ने शुरु की सर्जरी, तबादला आदेश की सूची में आए ये नाम

– मध्य प्रदेश में तबादलों (MP Transfer) का मौसम शुरु

भोपालSep 16, 2022 / 05:41 pm

दीपेश तिवारी

भोपाल। मप्र में चुनाव से पहले बड़ी पुलिस प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी के चलते 17 सितंबर से तबादलों (transfers) पर लगी रोक 5 अक्टूबर तक हटा दी गई है। माना जा रहा है ऐसे में आगामी चुनाव 2023 से पहले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी के तहत कई जिलों के एसपी (SP) और कलेक्टर(collector) बदले जाने के साथ ही कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों का भी तबादला हाेने की संभावना है।

कल शनिवार 17 सितंबर से हटने वाली इस राेक से ठीक पहले बड़े अधिकारियाें से पूर्व पीएचक्यू की ओर से छाेटे अधिकारियाें व कर्मचारियाें के तबादले किये गए हैं।

इसके तहत मध्य प्रदेश में तबादलों (MP Transfer) के मौसम के बीच पुलिस मुख्यालय ने बड़े स्तर पर अपने विभाग में सर्जरी (MP Police Transfer) की है। पुलिस मुख्यालय भोपाल (PHQ Bhopal) से जारी तबादला आदेश की सूची में 4 इंस्पेक्टर और 54 आरक्षकों के नाम शामिल हैं। जिन्हें निश्चित समयावधि में अपनी नई पदस्थापना पर जॉइनिंग देनी होगी।

वहीं बताया जा रहा है कि चुंकि कल 17 सितंबर से राेक हट जाएगी ऐसे में अब जल्द ही आईएएस(IAS) -आईपीएस (IPS) के अलावा राज्य प्रशासनिक और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले किए जा सकते हैं, ऐसे में इन तबादलाें की लिस्ट सितंबर के अंत या फिर अक्टूबर के शुरुआती पांच दिनाें में जारी किए जाने की संभावना है।

जानकाराें के अनुसार चुंकि मध्य प्रदेश में चूंकि 2023 में विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में इसे लेकर निर्वाचन आयोग (Election Commission) नवंबर से तैयारियां शुरू कर सकता है। जिसके कारण जैसे ही मतदाता सूची तैयार करने का कार्य प्रारंभ, हाेने के साथ ही कई तबादले प्रतिबंधित (transfers banned) हो जाएंगे। फिर नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन लेने और फिर जनवरी 2023 में अंतिम मतदाता सूची (voter list) प्रकाशित होने के बाद ही सरकार कुछ तबादले कर सकेगी। लेकिन इस दाैरान मतदाता सूची के का कार्य प्रभावित हाेने से राेकने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के तबादले नहीं होंगे, ऐसे में इन पर प्रतिबंध रहेगा। अत: सरकार अभी जल्द ही बड़ी प्रशासनिक सर्जरी के मूड में है।

Hindi News / Bhopal / MP पुलिस विभाग ने शुरु की सर्जरी, तबादला आदेश की सूची में आए ये नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.