मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह बात रविवार को कहीं। वे नई दिल्ली से देवास में सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक का वर्चुअली भूमिपूजन कर रहे थे। अभी प्रदेश में 8 सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक हैं। यह 9वां ट्रैक होगा।
अवॉर्ड जीतने में मदद करेगा ट्रैक
मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश के खिलाड़ी विक्रम अवार्ड लेने के साथ एशियाड और ओलंपिक में दमदार उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। उनकी जीत के लिए ऐसे ट्रैक जरूरी हैं। देवास में कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम और श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम से कई प्रतिभावान खिलाड़ी प्रदेश व देश को मिले हैं। अब खिलाड़ी और निखरेंगे।ऐसे बढ़ रही खेल सुविधाएं
8 सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक प्रदेश में, देवास में 9वां 3 ट्रैक इंदौर, रतलाम और छतरपुर में भी मंजूर। 12 सिंथेटिक हॉकी टर्फ प्रदेश को मिल चुके। 6 सिंथेटिक हॉकी टर्फ निर्माणाधीन। 114 खेल स्टेडियम बन चुके, इनमें खेल परिसर व इंडोर हॉल भी। 30 खेल अधोसंरचना निर्माणाधीन।